डीएनए हिंदी: कोरोना जैसी महामारी के बीच निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो कि आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का एक सकारात्मक संकेत है. वहीं निवेशक सीधे-सीधे शेयर मार्केट में निवेश करने से कतरा रहे हैं. इसका नतीजा ये है कि अब लोगों का रुझान म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) की तरफ बढ़ रहा है और आंकड़े भी इसकी गवाही दे रहे हैं.  दस सालों में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने वालों का आंकड़ा 5 गुना ज्यादा बढ़ गया है. इसे निवेशक इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यूनिट्स को रिडिम करने पर बैंक अकाउंट में तुरंत पैसा आ जाता है. आइए जानते हैं कि कैसे आप म्यूचुअल फंड यूनिट्स को रिडीम कर सकते हैं.

म्यूचुअल फंड यूनिट्स के रिडेम्पशन की प्रक्रिया

अगर आप म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund scheme) की यूनिट्स को रिडीम करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया आप किसी भी बिजनस डे में कर सकते हैं. हालांकि यह आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे रिडेम्पशन करते हैं, अगर आप फिजिकल तौर पर करना चाहते हैं तो आपको एक ट्रांजैक्शन स्लिप भरना होगा. इसे आप फण्ड हाउस की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अब आप रिडेम्पशन एप्लीकेशन को किसी फण्ड हाउस अफसर के यहां जमा कर सकते हैं. कई फण्ड हाउस ऑनलाइन रिडेम्पशन की सुविधा देते हैं, वहां से भी रिडेम्पशन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mutual Fund: AMFI ने दिया बयान, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा SIP में निवेश

म्यूचुअल फंड यूनिट्स की वैल्यू कैसे कैलकुलेट करें 

म्यूचुअल फंड यूनिट्स के रिडेम्पशन के बाद मिलने वाले अनुमानित रकम को कैलकुलेट करना बेहद आसान है. इसे आप मौजूदा यूनिट्स की संख्या और उस दिन के एनएवी (NAV) के साथ मल्टीप्लाई करके निकाल सकते हैं. हालांकि मिलने वाला पैसा एग्जिट लोड पर निर्भर हो सकती है.  

यह भी पढ़ें: Mutual Fund: निवेश करने से पहले करवा लें आधार-पैन लिंक, वरना गिर सकती है गाज

पैसे कितने दिनों के अंदर अकाउंट में आ जाते हैं?

लिक्विड या डेट-ओरिएंटेड यूनिट्स के लिए रिडेम्पशन की प्रक्रिया दो दिन का समय लेती है. वहीं इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के लिए लगभग 4 से 5 वर्किंग डे लगता है.

यह भी पढ़ें: Mutual Fund: बच्चों के भविष्य को करना चाहते हैं सुरक्षित, तो अभी से शुरू करें निवेश

Url Title
Redeeming Mutual Fund is very easy, know the whole process here
Short Title
Mutual Fund को रिडीम करना है बेहद आसान, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mutual Fund Investment
Caption

Mutual Fund Investment

Date updated
Date published
Home Title

Mutual Fund को रिडीम करना है बेहद आसान, यहां जानें पूरी प्रक्रिया