डीएनए हिंदी: महंगाई तेजी के साथ बढ़ रही है जिससे आम जनता की कमर चरमरा रही है. ऐसे वक्त में बचत ही काम आती है. महंगाई के इस दौर में सही इन्वेस्टमेंट प्लानिंग ही आने वाले कल को बेहतर बना सकती है. हालांकि आम जनता के पास निवेश करने के कई विकल्प मौजूद हैं. इन विकल्पों में शेयर बाजार(Stock Market), म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी जैसे तमाम ऑप्शंस शामिल हैं. लेकिन इनमें जोखिम होने की वजह से लोग इन्वेस्टमेंट के लिए सुरक्षित विकल्प की तलाश करते हैं. ऐसे में आप चाहें तो रिकरिंग डिपॉजिट को इन्वेस्टमेंट के लिए चुन सकते हैं.
रिकरिंग डिपॉजिट की खासियत
अगर आप सुरक्षित निवेश करने की सोच रहे हैं तो रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) सबसे अच्छा प्लान है. इसमें निवेश करके आप तय निवेश पर गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं. मालूम हो कि इसपर फिक्स्ड डिपॉजिट से बेहतर ब्याज दर मिलता है. रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश करने के लिए भी दो ऑप्शन मौजूद है. पहला ऑप्शन बैंक और दूसरा ऑप्शन पोस्ट ऑफिस है.
रिकरिंग डिपॉजिट के लिए योग्यता
- रिकरिंग डिपॉजिट के लिए बस इन बातों का ध्यान रखना होगा.
- कोई भी भारतीय आरडी (RD) खोल सकता है.
- आरडी खोलने के लिए 10 साल से ऊपर उम्र हो.
- इसमें आप न्यूनतम 100 रुपये मासिक से निवेश शुरू कर सकते हैं.
- पोस्ट ऑफिस के मुताबिक आरडी पर सालाना 5.8 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है.
- खाता खुलने के 5 साल बाद आरडी मैच्योर होता है.
- 3 साल बाद जमाकर्ता पोस्ट ऑफिस में खाता बंद कर सकता है.
- खाता खोलने के 1 साल बाद मौजूदा निवेश पर 50 प्रतिशत तक लोन ले सकते हैं.
रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट के लिए नियम
रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोलने के नियम हैं.
- हर महीने तय राशि डालें.
- आरडी पर लगभग 5.40 प्रतिशत का ब्याज मिलता है.
- एसबीआई आरडी पर 2.90 प्रतिशत से ब्याज दर शुरू करती है.
- एचडीएफसी बैंक 4 से 6.5 प्रतिशत ब्याज आरडी पर देता है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Elon Musk से इस क्रिकेटर ने Swiggy को खरीदने की कर डाली सिफारिश, फिर हुआ यह...
- Log in to post comments
Recurring Deposit: यहां खोलें खाता, मिलेगा अच्छा मुनाफा