डीएनए हिंदी: शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के इन्वेस्टमेंट वाली कंपनी स्टार हेल्थ (Star Health) कमाल कर रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को इस शेयर में निवेश करना चाहिए. एक्सपर्ट्स ने इस शेयर के लिए 750 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. अगर इसके आईपीओ प्राइस की बात की जाए तो यह अपने आईपीओ के इश्यू प्राइस से काफी कम है.
स्टार हेल्थ के शेयर में बढ़त
कल यानी कि गुरुवार को स्टार हेल्थ के शेयर में 2.31 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. यह शेयर 623.35 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह एक्सपर्ट्स ने इस शेयर के लिए मौजूदा भाव से 20 प्रतिशत ऊपर 750 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह शेयर FY24 PE के 32.5 गुना वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है जो सही दिखता है.
कितने प्रतिशत नीचे है स्टार हेल्थ के प्राइस?
स्टार हेल्थ के इश्यू प्राइस के मुकाबले अभी इसका शेयर 31 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है. बता दें कि स्टार हेल्थ देश में पहला स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंर है. कम्पनी के पास मौजूदा समय में 5 लाख से ज्यादा एजेंट, 12 हजार से ज्यादा अस्पताल और 737 ब्रांच का स्ट्रॉन्ग नेटवर्क है. कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो इसका फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड काफी मजबूत है. FY2016 से लेकर 20 कंपनी एक PAT 18 प्रतिशत CAGR?में वृद्धि हुई है. हालांकि कोरोना महामारी के दौरान कम्पनी प्रभावित हुई है.
स्टार हेल्थ में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
स्टार हेल्थ में राकेश झुनझुनवाला की 17.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है. मौजूदा समय में उनके पास कम्पनी के कुल 100,753,935 शेयर हैं.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
यह भी पढ़ें:
Personal Finance: Atal Pension Yojna में आज ही करें निवेश, साल के मिलेंगे 60 हजार रुपये
- Log in to post comments
Rakesh Jhunjhunwala Special Stock: इस स्टॉक को खरीदने पर हो सकता है मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने दी राय