डीएनए हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे संसद में Budget  पेश करने वाली हैं. इससे पहले तेल कंपनियों ने बढ़ती महंगाई के बीच फरवरी के पहले दिन ही कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दाम में 91.5 रुपये की कटौती की है. इसे एक बडा फैसला माना जा रहा है. जनवरी में भी इनकी कीमतों में कटौती की गई थी. 

कमर्शियल सिलेंडर की बढ़ी कीमत 

दरअसल, भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने फरवरी महीने के लिए घरेलू गैस की कीमतें (LPG Gas Cylinder) जारी कर दी है. इसके अनुसार, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में घरेलू गैस की कीमत बिना किसी बदलाव के 899.5 रुपये पर रहेगी लेकिन बड़ा बदलान कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में किया गया है. 

तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमतों में कटौती की है. इंडियन ऑयल (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.5 रुपये की कटौती की है जिसके बाद नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत 1907 रुपये हो गई है.

पिछले महीने भी हुई थी कटौती 

नई कीमत लागू होने के साथ ही कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 89 रुपये कम होकर 1987 रुपये हो गई है. वहीं, मुंबई में कमर्शियल गैस की 1857 रुपये हो गई. इसके अलावा चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 2080.5 रुपये हो गया. है.

यह  भी पढ़ें- 49 साल पहले पेश करना पड़ा था Black Budget, देश में छाया था ऐसा संकट

गौरतलब है कि जनवरी 2022 में भी LPG Gas Cylinder की कीमत में 102.50 रुपये कटौती की गई थी. इसी क्रम में फरवरी के पहले दिन बजट पेश होने के पहले ही गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती हुई है. इसे आण आदमी के लिए कुछ राहत की तरह देखा जा रहा है लेकिन घरेलू गैस की कीमतों में कटौती न होना लोगों के लिए झटका भी है. वहीं अब लोगों को आम बजट से ही उम्मीदें हैं. सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्री आज कुछ नए और बड़ी राहत भरे ऐलान कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Budget से पहले शेयर मार्केट हुआ गुलजार, सेंसेक्स 650 और निफ्टी 180 पॉइंट ऊपर

Url Title
Price of LPG cylinder reduced before budget, oil companies released new prices
Short Title
घरेलू गैस की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Price of LPG cylinder reduced before budget, oil companies released new prices
Date updated
Date published