डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे आम आदमी के लिए सफर का सबसे सहज साधन माना जाता है लेकिन वो लोग जो ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, उन्हें कई बार अनेकों परेशानी भी आती हैं. ऐसे में ग्राहकों को राहत देते हुए अब IRCTC एक नई सर्विस शुरू करने वाली है. इसके चलते आप पोस्ट ऑफिस से भी अपनी यात्रा के लिए टिकट बुकिंग करा सकते हैं.

IRCTC की नई सुविधा

दरअसल, अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक नई योजना की शुरुआत करने जा रहा है. इस सर्विस के शुरू होने के बाद आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस (Post office) में जाकर भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. इस सुविधा से रेलवे स्टेशनों के काउंटर पर भी भीड़ नहीं लगेगी और उन लोगों को भी फायदा होगा जो कि ऑफलाइन माध्यम से टिकट की बुकिंग कराते हैं. 

रेल‌मंत्री करेंगे योजना की शुरुआत

गौरतलब है कि रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव 6 जनवरी को उत्तर प्रदेश के 9147 पोस्ट ऑफिस से IRCTC की रेलवे रिजर्वेशन टिकट जारी करने वाली योजना की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही ये योजना जनता के लिए खोल दी जाएगी. उत्तर प्रदेश की सभी ब्रांच पोस्ट ऑफिस तक ग्रामीण डाक सेवक अर्थात जीडीएस (Gramin Dak Sevaks) यात्रियों के लिए ट्रेनों के रिजर्वेशन टिकट बुक कर सकेंगे. 

वहीं ध्यान देने वाली बात ये भी है कि टिकट बुकिंग का ये काम IRCTC के ऑथराइज्ड एजेंटों द्वारा किया जाएगा और ये पूरी सेवा ही केंद्र सरकार IRCTC की मदद से शुरू करने वाली है जिससे आम-जनमानस की टिकट बुकिंग की समस्या हल हो सके.

Url Title
post office train booking ticket system irctc new services
Short Title
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुरू करने वाले हैं नई योजना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
post office train booking ticket system irctc new services
Date updated
Date published