डीएनए हिंदी: पोस्ट आफिस (Post Office) के जरिए बचत और निवेश को सबसे सुरक्षित माना जाता है इसीलिए लोग इसके जरिए निवेश करते हैं. ऐसे में एक इसकी अनेकों पॉलिसी लाभ का पर्याय हैं जिनमें से एक बुजुर्गों के लिए बेहतरीन है. इस स्कीम का नाम ‘सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम’ है. यदि आप बुजुर्गों की श्रेणी में है या आपके घर में बुजुर्ग हैं तो आप उनके लिए यह स्कीम शुरू कर सकते हैं. 

कौन कर सकता है निवेश

Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) में खाता खुलवाने के लिए उम्र 60 साल होनी चाहिए. 60 साल या उससे ज्यादा आयु के लोग ही इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं. इसके अलावा जिन लोगों ने VRS ले रखा है वह लोग भी इस स्कीम में खाता खुलवा सकते हैं और एक बेहतरीन रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं. 

ऐसे में मिलेंगे शानदार 

यदि आप SCSS में निवेश करके 14 लाख तक का रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप आपको 10 लाख रुपये का निवेश करना होगा. ऐसे में सालाना 7.4 फीसदी (कंपाउंडिंग) की ब्याज दर (Interest Rate) मिलेगा. इसके 5 साल बाद यानी मेच्योरिटी पर निवेशकों को कुल रकम 14,28,964 रुपये होगी. यहां आपको ब्याज के रूप में 4,28,964 रुपये का फायदा होगा. 

खास बात यह है कि अगर SCSS के तहत आपकी ब्‍याज राशि 10,000 रुपये सालाना से ज्‍यादा हो जाती है तो आपका TDS कटने लगता है. हालांकि इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट मिली है‌ जो कि टैक्स बचाने का भी एक विकल्प है. 

कितनी है न्यूनतम राशि 

आप इस स्कीम में 1000 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा इस खाते में आप अधिकतम 15 लाख रुपये से ज्यादा नहीं रख सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी खाता खुलवाने की रकम एक लाख रुपये से कम है तो आप नकद पैसे देकर भी खाता खुलवा सकते हैं. वहीं एक लाख रुपये से ज्यादा पर खाता खुलवाने के लिए आपको चेक देना होगा.

Url Title
post office new senior citizen saving scheme bjp 14 lakh return
Short Title
14 लाख रुपये तक का मिल सकता है बुजुर्गों को रिटर्न
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
post office new senior citizen saving scheme bjp 14 lakh return
Date updated
Date published