डीएनए हिंदी: भले ही युवाओं का आकर्षण शेयर मार्केट की ओर बढ़ा हो किंतु आज भी लोग Post Office को निवेश का सबसे सुरक्षित साधन मानते हैं. यहीं कारण है कि पोस्ट ऑफिस लोगों के लिए नई बेहतरीन स्कीम लाता रहता है. ऐसी ही पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम है. इसकी सबसे खास बात यह है कि आपको प्रत्येक माह एक निश्चित ब्याज की राशि प्राप्त होती है. 

कब मेच्योर होती है पॉलिसी 

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की मंथली स्कीम की बात करें तो इसमें निवेशक 5 साल तक के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं. वहीं शर्तों की बात करें तो आप यहां पैसा जमा करने के कम से कम 1 साल बाद तक आप पैसा नहीं निकाल सकते. 1 से 3 साल के बीच पैसे निकालने पर आपको प्रिसिंपल अमाउंट से 2 फीसदी काटकर दिया जाएगा. वहीं 3-5 साल पर पैसा निकालने पर आपके प्रिसिंपल अमाउंट का एक फीसदी काटा जाएगा. 

अकाउंट खुलवाने के नियम

वही Post Office की इस Monthly Income Scheme स्कीम के तहत आप कम से कम 1000 के 100 गुणक (Multiplier) में पैसा जमा कर सकते हैं. अगर आपका सिंगल अकाउंट (Single Account) है तो आप केवल 4.5 लाख रुपये तक ही पैसा जमा करा सकते हैं. वहीं अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट (Joint Account) है तो आप अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. 

कितना मिलेगा ब्याज 

वहीं इस स्कीम में उम्र की सीमा की बात करें तो निवेशकों की उम्र कम 18 साल होनी चाहिए. इस खाते में कम से कम एक और ज्यादा से ज्यादा 3 व्यक्ति एक साथ अकाउंट खोल सकते हैं. वहीं अगर रिटर्न की बात करें तो यदि आप इस अकाउंट में एक बार में 50,000 रुपये जमा कराते हैं तो हर महीने करीब 275 रुपये और सालाना 3.300 रुपये मिलेंगे. 5 सालों में आपको कुल 16,500 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेगा. वहीं इस पैसे का आपके बेसिक निवेश की मेच्योरिटी से कोई लेना-देना नहीं है. 

Url Title
post office monthly return scheme benifits & details
Short Title
निवेश का सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है Post Office
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
post office monthly return scheme benifits & details
Date updated
Date published