डीएनए हिंदी: केंद्र की मोदी सरकार किसानों की मदद को लेकर नई योजनाएं घोषित कर रही है. वहीं किसानों की मदद करने के उद्देश्य से ही एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को भारत के विभिन्न शहरों और कस्बों के खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए 100 किसान ड्रोन (Drone) को हरी झंडी दी है.  

इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह 21 वीं सदी की आधुनिक कृषि सुविधाओं की दिशा में एक नया अध्याय है. मुझे विश्वास है कि यह शुरुआत न केवल ड्रोन क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि असीमित संभावनाओं के लिए भी आकाश खोलेगा.” 

गौरतलब है कि बजट 2022-23 की घोषणा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि और कृषि क्षेत्र के लिए एक बड़े प्रोत्साहन की घोषणा की थी. बजट का विवरण देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान देश भर के किसानों को डिजिटल और उच्च तकनीक सेवाएं देने की बात कही थी. 

यह भी पढ़ें- Breaking: बिहार के मधुबनी में धू-धूकर जल उठी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन, देखें वीडियो

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बयान में कहा था कि किसानों लिए ड्रोन, रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती, सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा. प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर देते हुए उन्होंने कहा था कि फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण और कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन को बढ़ावा दिया जाएगा. ऐसे में अब पीएम मोदी द्वारा ड्रोन के जरिए रासायानिक पदार्थों का छिड़काव इस ओर एक बड़े कदम का संकेत देता है.

यह भी पढ़ें- NSE की पूर्व प्रमुख से CBI ने की 12 घंटे लंबी पूछताछ, हिमालयन योगी ने दिया था सेशल्स जाने का संदेश

Url Title
PM Modi flags off 100 Kisan drones to spray pesticides in farms across country
Short Title
केंद्रीय बजट में हुआ है किसानों को तकनीक से मदद देने का वादा
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi flags off 100 Kisan drones to spray pesticides in farms across country
Date updated
Date published