डीएनए हिंदी: सरकार लाभार्थियों को ध्यान में रखकर समय-समय पर नई योजनाएं लेकर आती रहती है. इसी में से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi). अगर आप इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आज यानी कि 25 मार्च 2022 तक पीएम किसान वेबसाइट पर जाकर e-KYC पूरा कर लें. दरअसल नॉएडा जिला प्रशासन ने ईकेवाईसी पूरा करने की आज आखिरी तारीख रखी है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के लिए अपना e-KYC पूरा करना कंपल्सरी कर दिया है.

e-KYC की डेडलाइन

नॉएडा जिला प्रशासन ने लाभार्थियों को बताया है कि आधार कार्ड वैलिडेशन करवाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर एक लिंक दिया गया है. जिला प्रशासन ने बताया कि किसानों को वेरिफिकेशन कराने के लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भी मिलेगा. हालांकि अगर कोई किसान लाभार्थी 25 मार्च 2022 तक e-KYC पूरा नहीं करता है तो अप्रैल में किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 

बता दें कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों से जल्द से जल्द से e-KYC पूरा कर लेने के लिए कहा है. अगर कोई दिए गए डेडलाइन तक e-KYC पूरा कर लेता है तो उसे 11वीं किस्त के रूप में 2 हजार रुपये बिना किसी देरी के मिल सकेगा. 

कैसे करें e-KYC?

e-KYC पूरा करने के लिए आप ऑनलाइन पीएम किसान मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप आसानी से e-KYC पूरा कर सकते हैं.

  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • अब आपको फार्मर कॉर्नर (Farmers corner) पर e-KYC का लिंक दिखेगा.
  • अब इस लिंक पर क्लिक कीजिये.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा.
  • अब अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक कीजिये.
  • अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालने के बाद e-KYC पूरा हो जाएगा.
  • e-KYC करने में समस्या होने पर आधार सेवा केंद्र से संपर्क करें.


हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Bank of Baroda ने Fixed Deposit के ब्याज दरों में की वृद्धि, ये बैंक पहले ही ग्राहकों को दे चुके हैं राहत

Url Title
PM Kisan Samman Nidhi: Complete the work today or else you will not get the next installment
Short Title
PM Kisan Samman Nidhi: आज ही निपटा लें पूरा काम वरना नहीं मिलेगी अगली किस्त
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pm kisan samman nidhi
Date updated
Date published
Home Title

PM Kisan Samman Nidhi: आज ही निपटा लें पूरा काम वरना नहीं मिलेगी अगली किस्त