डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार (Central Government) लगातार देश के किसानों (Farmers) को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाएं लागू करती रहती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna) इसका उदाहरण है जिसके तहत किसानों को 11 किस्त भेज दी गई है. वहीं अब इन किसानों के लिए लोन की प्रक्रिया को भी आसान बनाने पर काम किया जा रहा है जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की होगी. पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को इस योजना का लाभ मिलना वाला है.
आसान से मिलेगा लोन
दरअसल, पीएम किसान निधि योजना के तहत किसानों को जो लाभ पहुंचता है उसी योजना से क्रेडिट कार्ड भी लिंक है. ऐसे में इस योजना का लाभ लेने वाले किसान आसानी से लोन Loan भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनावाना होगा. खास बात यह है कि योजना में किसानों को 3 लाख रुपए तक का लोन बिना गारंटी के दिया जाता है.
और पढ़ें- Multiple Bank Account के कारण लग सकती है बड़ी चपत, चुकाना पड़ेगा ज्यादा पैसा
वहीं पीएम किसान सम्मान निजी योजना के तहत 3-5लाख रुपए का शॉर्ट टर्म लोन सिर्फ 4 फीसदी की ब्याज दर पर मुहैया कराया जाता है. सरकार इस लोन पर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है. वहीं समय पर लोन चुकाने पर 3 फीसदी की छूट दी जाती है. इस तरह यह लोन सिर्फ 4 फीसदी पर मिलता है लेकिन अगर लोन चुकाने में देरी होती है तो इस लोन की ब्याज दर 7 फीसदी बैठती है.
और पढ़ें- जानिए कैसे बदलें Voter ID कार्ड में अपने घर का पता, ऑनलाइन करना होगा यह काम
बनवाना होगा किसान क्रेडिट कार्ड
ऐसे में यदि पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा.
- किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको तहसील जाकर लेखपाल से मिलना होगा. 2. अब उनसे अपनी जमीन की खसरा-खतौनी निकलवाएं. इसके बाद किसी भी बैंक में जाएं और मैनेजर से मिलकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की मांग करें.
- ध्यान रखने वाली बात यह है कि किसान क्रेडिट कार्ड किसी ग्रामीण बैंक से बनवाएंगे तो उसमें सरकार की तरफ से इनसेंटिव वगैरह दिए जाते हैं जिसका किसानों को फायदा मिलता है.
- इसके बाद बैंक मैनेजर आपको वकील के पास भेजेगा और जरूरी जानकारियाँ लेगा. इसके बाद आपको बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना होगा.
- इसके साथ कुछ कागजी कार्रवाई होगी. जिसके बाद आपका किसान क्रेडिट कार्ड बन जाएगा. इसमें लोन की सुविधा कितनी मिलेगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी जमीन कितनी है.
ऐसे में आप लोन की पात्रतानुसार लोन लेकर क़ृषि में नए अवसरों के जरिए अपनी आय में विस्तार कर सकते हैं.
UIDAI ने Aadhaar के नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानिए अब कैसे बदलेंगे पता और फोन नंबर
- Log in to post comments