डीएनए हिंदी: देश में प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट होल्डर्स की संख्या करोड़ों में है. EPFO अपने अकाउंट होल्डर्स को कई तरह की सेवाएं देता है. EPFO की सेवा की वजह से अकाउंट होल्डर अपना अकाउंट से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं. अक्सर देखने को मिलता है कि पीएफ अकाउंटहोल्डर्स अपने पीएफ का बैलेंस जानने के लिए ऑनलाइन खोजबीन करते हैं. कई बार ठीक से जानकारी नहीं होने की वजह से बैलेंस जानने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. अगर आपको भी अपने पीएफ का बैलेंस जानना है तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे बिना इंटरनेट के इस्तेमाल के आप बैलेंस चेक कर सकते हैं.

SMS के जरिए जानें PF बैलेंस 

EPFO पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) पर SMS भेजें. LAN का अर्थ है जिस भाषा में आप जानकारी चाहते हैं. अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह HIN लिखना होगा. इसी तरह तमिल के लिए TAM और अंग्रेजी के लिए ENG लिखें. हिंदी में जानकारी पाने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर SMS करें. मैसेज के भेजने के कुछ देर बाद ही आपके फोन पर पीएफ बैलेंस की पूरी जानकारी आ जाएगी. 

EPFO
 

मिस्ड कॉल देकर जानें बैलेंस 

SMS के अलावा दूसरा जो आसान तरीका है वह है मिस्ड कॉल का. मिस्ड कॉल (Missed Call) देकर भी आप EPF बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इस मिस्ड कॉल के कुछ देर बाद ही आपके फोन पर PF बैलेंस की पूरी जानकारी आ जाएगी.

EPFO पर कितना ब्याज मिलेगा

EPFO ने फिस्कल ईयर 2021-22 के लिए इंटरेस्ट रेट 8.1 प्रतिशत तय किया है.ब्याज दर तय होने के बाद ज्यादातर नौकरीपेश उम्मीद कर रहे हैं कि उनके अकाउंट में जल्द ही ब्याज आ जाएगा. हालांकि मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक EPFO यह ब्याज जून महीने तक उपभोक्ताओं के अकाउंट में ट्रांसफर करेगा. फिलहाल तय किए गये ब्याज दर पर वित्त मंत्रालय की मुहर नहीं लगी है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Ranbir-Alia Wedding: दोनों सितारे हैं करोड़ों के मालिक, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति

Url Title
PF Balance: It is very easy to check your PF balance without internet, follow this trick
Short Title
PF Balance: बहुत ही आसान है बिना इंटरनेट के अपना पीएफ बैलेंस चेक करना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
EPFO
Caption

EPFO

Date updated
Date published
Home Title

PF Balance: बहुत ही आसान है बिना इंटरनेट के अपना पीएफ बैलेंस चेक करना, अपनाएं यह ट्रिक