डीएनए हिंदी: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों लगातार हो रही वृद्धि से सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) की पेट्रोल-डीजल पर अंडर रिकवरी 25 रुपये प्रति लीटर तक कर दी गई है. लंबे समय तक दाम नहीं बढ़ाने से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर वित्तीय दबाव देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इस हालात से निपटने के लिए सरकार जल्द ही कोई अहम नीतिगत फैसला कर सकती है. इसके साथ ही सरकार का फोकस अल्टरनेटिव फ्यूल पर तेजी से काम कर रही है. साथ ही आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार टैक्स की दरों में भी कटौती करने पर विचार कर रही है.
मालूम हो कि दुनियाभर में तेल की कीमतों में तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है. OMCs की अंडर रिकवरी पेट्रोल पर 9-11 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 23-25 रुपये प्रति लीटर हो गई है. ऐसे में अगर लंबे समय तक दाम नहीं बढ़ाया गया, तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर वित्तीय दबाव बढ़ जाएगा.
अनाज से एथेनॉल बनाने की तैयारी
पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता को कम करने के लिए सरकार वैकल्पिक ईंधन (Alternative Fuel) पर तेजी के साथ काम कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुतााबिक, शुगर के साथ अनाज से एथेनॉल (Ethanol) को भी बढ़ाने की योजना है.
टैक्स घटाने पर भी विचार
सूत्रों के मुताबिक, सरकार टैक्स घटाने, Excise में कटौती, राज्यों से VAT कम करने समेत कई ऑप्शन पर विचार कर रही है. इस तरीके से आम आदमी को तेल की महंगाई से बचाया जा सकेगा. इसके साथ ही सरकार की ओर से जल्द ही किसी नए नीतिगत कदम की घोषणा की जा सकती है. हालांकि, तेल कंपनियों पर बढ़ते दबाव के चलते तेल के दाम खासकर डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
Dollar Vs Rupee : हफ्ते में तीसरी बार घटी रुपये की कीमत, 14 पैसे महंगा हुआ डॉलर
LIC के शेयर से निवेशकों को लगा झटका, 8% से भी ज्यादा डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Petrol-Diesel की कीमतों ने बढ़ाई चिंता, सरकार जल्द ले सकती है बड़ा फैसला