डीएनए हिंदी: पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी से आम जनता की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं. अगर दिल्ली में पेट्रोल-डीज़ल के दाम की बात की जाए तो अभी भी इनकी कीमतों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आई है. हालांकि पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम जारी कर दिए हैं. आज यानी 6 दिसंबर की बात की जाए तो दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा, गाज़ियाबाद में पेट्रोल के दाम जस के तस बने हुए हैं जबकि नई दिल्ली से पोर्ट-ब्लेयर में अभी भी पेट्रोल 12 रुपये 45 पैसे सस्ता है. यहां पेट्रोल और डीज़ल दोनों के दाम काफी सस्ते हैं.
अगर दिल्ली के साथ अन्य मेट्रो शहरों की तुलना की जाए तो दिल्ली अभी भी पेट्रोल-डीज़ल के दामों में सस्ता शहर है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मुंबई से 14.57 रुपये सस्ता है. कोलकाता के मुकाबले यहां पेट्रोल 9.26 रुपये तो चेन्नई से 5.99 रुपये सस्ता है. बता दें कि आज एक महीने के ऊपर हो रहा है लेकिन पेट्रोल-डीज़ल के दामों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नही हुआ है.
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल पर दबाव
वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है जिसकी वजह से ब्रेंट क्रूड 70.57 डॉलर प्रति बैरल पर तो डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 0.48 फीसदी का इजाफा होने के बाद यह 66.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं कयास लगाया जा रहा की कच्चे तेल की कीमतों पर ओमिक्रॉन के कारण और अधिक दबाव बन सकता है जिसकी वजह से पेट्रोल-डीज़ल के दामों में गिरावट देखने को मिल सकती है.
इन राज्यों में है सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल-डीज़ल
अगर बात की जाए सबसे महंगा और सस्ता पेट्रोल-डीज़ल देश के किस राज्य में मिल रहा है तो दिल्ली में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी IOCL के पंप पर शुक्रवार को जहां पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर रहा. वहीं वैट की अलग-अलग दरों की वजह से राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 112 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 95.26 पर स्थिर रहा तो वहीं पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल के लिए महज 82.96 रुपये और डीज़ल के लिए महज़ 77.13 ही खर्च होंगे.
सुबह 6 बजे चेक करें पेट्रोल-ड़ीजल के नए दाम
जानकारी के लिए बता दें की रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीज़ल की नई कीमतें जारी होती हैं. इन कीमतों को चेक करने के लिए आप SMS की मदद ले सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट के जरिये भी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को जान सकते हैं.
- Log in to post comments