डीएनए हिंदी: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट होने के बाद पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें कम होने की उम्मीद की जा रही है. क्रूड ऑयल (Crude oil) के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गए हैं. इस बीच महाराष्ट्र ने गुरुवार को वैट कम करके पेट्रोल को 5 रुपये और डीजल को 3 रुपये सस्ता कर दिया है. देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Prices) की कीमतें अभी पुराने स्तर पर ही चल रही हैं.
महाराष्ट्र में वैट कम किए जाने के बाद शुक्रवार को पेट्रोल 106.35 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. पुणे में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.88 रुपये और डीजल 92.37 रुपये हो गई है. कई मीडिया खबरों में तेल की कीमत नीचे आने की संभावना जताई गई है. ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव शुक्रवार सुबह 99.39 डॉलर प्रति बैरल रहा. वहीं, डब्ल्यूटीआई (WTI) का भाव 95.89 डॉलर प्रति बैरल है.
प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट(Petrol-Diesel Price on 15th July)
दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 106.35 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 102 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में आज के रेट
नोएडा पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
पुणे पेट्रोल 105.88 रुपये और 92.37 रुपये प्रति लीटर
पटना पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
जयपुर पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
केंद्र ने 21 मई को घटाई थी एक्साइज ड्यूटी
बता दें कि 21 मई को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कटौती की थी, उसके बात तेल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया. कंपनियों ने भी 6 अप्रैल के बाद पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Good News: इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, जानिए अपने शहर का लेटेस्ट रेट