डीएनए हिंदी: देश में पेट्रोल-डीजल के रेट ने आम आदमी को एक बड़ी चपत लगाई है. इससे लॉजिस्टिक कॉस्ट में भी बढ़ोतरी हुई है. वहीं एक राहत की बात यह है कि लगातार 20वें द‍िन तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Prices) नहीं बढ़ाए हैं. इस दौरान एक राहत की बात यह भी है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil) भी कुछ कम हुईं हैं. 

क्रूड ऑयल में हल्‍की ग‍िरावट

दरअसल, कई द‍िन की तेजी के बाद सोमवार को कच्‍चे तेल की कीमत में हल्‍की ग‍िरावट देखी गई. डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 100.30 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 104.7 डॉलर प्रत‍ि डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया. देश की प्रमुख तेल कंपन‍ियों ने 6 अप्रैल 2022 को आख‍िरी बार पेट्रोल-डीजल के रेट में 80 पैसे प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी की थी. इससे पहले 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल व डीजल के भाव में करीब 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ था.

पोर्टब्‍लेयर में सबसे सस्‍ता पेट्रोल

आपको बता दें कि नए रेट के बाद भी सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्टब्‍लेयर में मिल रहा है. यहां पर सोमवार को पेट्रोल 91.45 रुपये प्रत‍ि लीटर और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर ब‍िक रहा है. वहीं सबसे महंगे की बात करें तो राजस्‍थान के  श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल 122.93 रुपये और डीजल 105.34 रुपये प्रति लीटर ब‍िक रहा है. गौरतलब है कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद देश में अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है. 

HDFC बैंक के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, शेयर धारकों को मिलेगी मुनाफे में हिस्सेदारी

क्या हैं आज के दाम?

वर्तमान में दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. 

IPL में Mumbai Indians ने बनाया हार का रिकॉर्ड, क्या खत्म हो गया प्लेऑफ का सफर? जानिए

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Petrol-Diesel Price: Petroleum companies updated rates, check latest prices here
Short Title
पेट्रोल-डीजल कीमतों पर आम आदमी को राहत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Petrol Diesel Price: Petroleum companies updated rates, check latest prices here
Date updated
Date published