डीएनए हिंदी: पहले वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) फिर रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War)... इन सबके चलते पहले से ही हांफ रही भारतीय अर्थव्यवस्था को महंगाई के आए दिन झटके लग रहे हैं. आटा, दाल-चावल से लेकर ईंधन और बैंकिंग सेक्टर तक महंगाई से जूझ रहे हैं. वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price) जो पिछले कुछ दिनों से स्थिर थीं अब उनमें एक बार फिर आग लग सकती है और खबरें हैं कि जल्द ही पेट्रोलियम कंपनियां एक बार फिर कीमतों में बड़े इजाफे का ऐलान कर सकती है. 

फिर बढ़ेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें 

दरअसल, खबरों की मानें तो Petrol-Diesel Price पहले की ही तरह धीरे-धीरे बढ़ सकतें हैं. खास बात ये है कि अबकी बार डीजल के दामों में पेट्रोल की तुलना में ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. पेट्रोल और डीजल के दाम अब कितने बढ़ेंगे, इसका खुलासा  तो अभी नहीं हुआ है लेकिन जितना भी इजाफा होगा वो आम आदमी के लिए चौतरफा महंगाई लेकर आएगा. 

आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन के बीच करीब 80 दिनों से जारी युद्ध की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतें आसमान छू रही हैं. फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 120 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं और ये कीमतें ही Petrol-Diesel Price के बढ़ने की वजह बनती दिख रही हैं.

Karti Chidambaram के खिलाफ CBI बड़ा एक्शन, चीनी नागरिकों को घूस लेकर दिलवाते थे वीज़ा

काफी समय से स्थिर हैं कीमतें

आपको बता दें कि देश में पिछले करीब 40 दिनों से Petrol-Diesel Price स्थिर हैं. इससे पहले 6 अप्रैल को आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. यह बढ़ोतरी का सिलसिला 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद शुरू हुआ था. उस दौरान कीमतों में 80 पैसे की ही बढ़ोतरी की जा रही थी.

Mundka के बाद दिल्ली के मैरिज हॉल में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां

गौरतलब है कि इन कीमतों के बढ़ने के साथ ही देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपने ऑल टाइम हाईलेवल पर चली गईं थीं और यदि अब एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ती हैं तो यह स्थिति भी आ सकती है कि देश में पेट्रोल 130-150 रुपये/लीटर और डीजल 110-130 रुपये तक में मिल सकता है. 

Gyanwapi Masjid: आखिर क्या होता है वजू और मुस्लिमों के लिए क्यों है इसकी इतनी अहमियत

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Petrol-Diesel Price: Petrol-Diesel prices will increase again! Oil companies in no mood to give relief
Short Title
Petrol-Diesel Price में फिर हो सकता है बड़ाी इजाफा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Petrol-Diesel Price: Petrol-Diesel prices will increase again! Oil companies in no mood to give relief
Date updated
Date published
Home Title

Petrol-Diesel Price: फिर बढ़ेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें! राहत देने के मूड में नहीं तेल कंपनियां