डीएनए हिंदी: भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price) पिछले कुछ हफ्तों में काफी तेजी से बढ़ी हैं. ऐसे में लोगों के मन में यह डर बना हुआ है कि क्या प्रतिदिन ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ेंगी? वहीं बुधवार का दिन एक बार फिर आम आदमी के लिए राहत बनकर आया है क्योंकि आज भी ईंधन की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्थितियों ने एक बार फिर महंगाई का नया बम फटने का संकेत दे दिया है क्योंकि कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Price) एक बार फिर आसमान छूने लगी हैं. 

कच्चे तेल की आसमान छूती कीमतें

मार्च के आखिरी दो हफ्तों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ी थीं और इसकी वजह यह थी कि उस दौरान कच्चा तेल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 100 डॉलर्स प्रति बैरल की कीमत को पार कर चुका था. ऐसे में कंपनियों को कच्चे तेल के भाव के दबाव में दाम बढ़ाने पड़े थे. वहीं ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) का भाव एक बार फिर 114 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है, जिससे कंपनियों पर दोबारा पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ानें का दबाव है. 

बढ़ सकते हैं दाम

राहत की खबर यह है कि करीब दो सप्‍ताह से कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्‍ली में पेट्रोल अब भी 105.41 रुपये लीटर बिक रहा है, लेकिन डीलर्स का अनुमान है कि अगर कच्‍चे तेल का भाव जल्‍द नीचे नहीं आया तो पेट्रोल-डीजल दोबारा महंगा हो सकता है.

Petrol-Diesel Price: एक झटके में 84 रुपये बढ़े पेट्रोल के दाम, महंगाई के बीच सरकारी कंपनी का बड़ा फैसला

मूल कीमत के बराबर टैक्स

आपको बता दें कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Mathura के 22 वार्डों में मांस बिक्री पर रोक की याचिका खारिज! Allahabad High Court ने कही बड़ी बात

खास बात यह है कि केंद्र और राज्यों की सरकारों ने एक्साइज और वैट में कटौती कर आम आदमी को नवंबर 2021 में महंगाई से राहत दी थी लेकिन एक बार फिर दाम बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

वैक्सीन लगने के बावजूद बरकरार है Covid का खतरा, रिसर्च में हुए चौंकाने वाले खुलासे

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Petrol-Diesel Price: People are going to get a big shock again, will the price of petrol-diesel increase again
Short Title
कच्चे तेल की कीमतों में फिर हुआ बड़ा इजाफा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Petrol-Diesel Price: People are going to get a big shock again, will the price of petrol-diesel increase again
Date updated
Date published