डीएनए हिंदी: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कल सुबह यानी कि बुधवार को मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल के घर और दफ्तर पर छापेमारी कर दी. सुबह से ही गुड़गांव, दिल्ली और अन्य शहरों में स्थित ऑफिस पर छानबीन चल रही है. आज छापेमारी का दूसरा दिन है.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक पवन मुंजाल (Pawan Munjal) पर आरोप है कि उन्होंने अपने अकाउंट में फर्जी खर्चे दिखाए हैं. इनकम टैक्स विभाग को जो संदेहास्पद खर्च का ब्यौरा मिला है उसमें कुछ इनहाउस कंपनियों के खर्चे भी दिखाए गए हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसी को लेकर कल सुबह से छापेमारी कर रही है.
कंपनी ने दिया बयान
हीरो मोटोकॉर्प ने आयकर विभाग के छापेमारी पर प्रतिक्रिया दी है. हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) कंपनी ने कहा 'फाइनेंशियल ईयर खत्म होने के पहले इस तरह की कार्रवाई सामान्य है.' हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि "इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसर बुधवार को दिल्ली और गुड़गांव स्थित हमारे ऑफिस और चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल के घर पर पहुंचे. हमें बताया गया कि यह नियमित जांच है जो फाइनेंशियल ईयर खत्म होने के पहले नॉर्मल है."
कंपनी कानून का पालन करती है
कंपनी ने बताया कि वह कानून के सभी नियमों का पालन करती है और एक नैतिक मूल्यों वाली कंपनी है. कंपनी ने कहा है कि वह जांच अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रही है. साथ ही उसने यह भी कहा कि कामकाज सामान्य ढंग से चलता रहेगा.
आयकर विभाग ने बेहिसाब कैश किया जब्त
मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ और इंदौर में नॉर्थ इंडिया की एक प्रमुख रियल स्टेट फर्म के 45 परिसरों में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) को 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की बेहिसाब कैश और 5 करोड़ रुपये की ज्वैलरी मिली जिसे जब्त कर लिया गया है.
हीरो मोटोकॉर्प का बिजनेस
हीरो मोटोकॉर्प का बिजनेस एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और मध्य अमेरिका के 40 देशों में फैला हुआ है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Uma Exports IPO: 28 मार्च को खुलेगा आईपीओ, 65-68 रुपये के बीच होगा प्राइस बैंड
- Log in to post comments
Pawan Munjal की बढ़ी मुसीबतें, लगातार दूसरे दिन IT की छापेमारी जारी