डीएनए हिंदी: Onion Price Latest News- देश में टमाटर के बाद अब प्याज के दामों ने सरकार की नाक में दम कर रखा है. त्योहारी मौसम में प्याज की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इसके चलते प्याज के दाम लगातार आसमान की तरफ रुख कर रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में प्याज के सरकारी भाव में ही करीब 17 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. बुधवार को भी सरकारी भाव करीब 3 रुपये बढ़कर 56.63 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जबकि एक सप्ताह पहले यह 39 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. इसके चलते केंद्र सरकार को लगातार प्याज के दामों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए मांग और आपूर्ति में संतुलन बनाने में जुटना पड़ रहा है. केंद्र सरकार ने लोगों को त्योहार के मौके पर सस्ता प्याज उपलब्ध कराने के लिए शहरों में 25 रुपये प्रति किलोग्राम के रियायती रेट पर प्याज बेचना भी शुरू कर दिया है. हालांकि सरकार ने अगले सप्ताह कर्नाटक, महाराष्ट्र व आंध्र प्रदेश से प्याज की नई फसल मार्केट में आने के बाद दामों में गिरावट आने की संभावना जताई है, लेकिन ऐसा नहीं होने पर सरकार कुछ सख्त कदम उठा सकती है.
दिल्ली में 78 रुपये किलोग्राम पर पहुंचा प्याज
बुधवार को दिल्ली में प्याज के औसत मंडी भाव 78 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गए. राजधानी में प्याज के दाम अब दोगुने से ज्यादा बढ़ चुके हैं. उपभोक्ता मामलों के विभाग के मुताबिक, मांग और आपूर्ति में संतुलन बनाए रखने के लिए प्याज के निर्यात पर कंट्रोल लागू किया गया है, जबकि बफर स्टॉक को 5 लाख टन से बढ़ाकर 7 लाख टन कर दिया गया है. अगस्त से अब तक बफर स्टॉक में 5 लाख टन की बढ़ोतरी की जा चुकी है. इसके बावजूद दाम नियंत्रित नहीं हो पा रहे हैं.
170 शहरों की मंडियों में लगाए गए हैं सरकारी स्टॉल
बफर स्टॉक की मदद से ही केंद्र सरकार 25 रुपये किलोग्राम के रियायती रेट पर प्याज बेच रही है. इसके लिए 170 से अधिक शहरों की मंडियों व 685 केंद्रों पर प्याज बिक्री के स्टॉल लगाए गए हैं. इसके लिए अलग से भी 2 लाख टन प्याज खरीदा गया है. उपभोक्ता इन केंद्रों पर सस्ता प्याज खरीद सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक सप्ताह में 17 रुपये महंगी हुई प्याज, जानिए सरकार कहां बेच रही 25 रुपये किलो के भाव