डीएनए हिंदी: भारत सरकार लगातार RuPay कार्ड को महत्व दे रही है. वहीं नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) स्वदेशी रुपे आधारित क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) को विस्तार देने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में नए कस्टमर्स को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इसको लेकर NPCI ने प्लान तैयार कर दिया है.
रुपे कार्ड को लेकर एनपीसीआई की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) प्रवीना राय ने कहा, “यदि आप क्रेडिट कार्ड को देखें, तो हम इस बाजार में हाल ही में आए हैं और हमारी नए कस्टमर्स की बाजार हिस्सेदारी पर नजर है. पिछले 18 महीनों में लगभग 12-15 प्रतिशत नए क्रेडिट कार्ड रुपे पर जारी हो रहे हैं."
इसके साथ ही प्रवीना रॉय ने कहा, “पिछले दो वर्षों में भारत में क्रेडिट कार्ड का बाजार लगभग 4-4.2 करोड़ से बढ़कर लगभग 6.5 करोड़ क्रेडिट कार्ड तक पहुंच गया है. हमें विश्वास है कि हम बाजार में इस मांग को पूरा करने में सक्षम होंगे.”
गौरतलब है कि NPCI रुपे गेटवे के जरिए भारत में रिटेल पेमेंट्स एंड सेटलमेंट की सुविधा मुहैया कराता है. यह एक मजबूत पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) की एक पहल है.
यह भी पढ़ें- IRCTC Update: जानिए चार्ट बनने के बाद कैसिल किए Train Ticket पर कैसे मिलेगा रिफंड
इसको लेकर राय ने कहा, “हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम रुपे कार्ड की पहुंच और डिस्ट्रीब्यूशन का विस्तार करें. रुपे डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड स्पेस में एक मजबूत खिलाड़ी है. अब हम क्रेडिट कार्ड स्पेस में भी मजबूती से जगह बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें- इस बैंक के ग्राहक ध्यान दें! बदल गए हैं IFSC और MICR कोड, लेन-देन में हो सकती है समस्या
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments