डीएनए हिंदीः जल्द ही भारत में हाइड्रोजन कारें (Hydrogen car) सड़क पर फर्राटा भरती दिखाई देंगी. देश की पहली हाइड्रोजन कार की सवारी शुरू हो चुकी है. बुधवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने संसद तक इस कार में सवारी की. उन्होंने पहले कई मौकों पर इस कार के जल्द लॉन्च होने का ऐलान किया था.
नितिन गडकरी जब संसद पहुंचे तो हाइड्रोजन कार आकर्षण का केंद्र बनी. टोयोटा कंपनी ने इस कार को पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया है.
Delhi | Union Road Transport & Highways minister Nitin Gadkari rides in a green hydrogen-powered car to Parliament pic.twitter.com/ymwtzaGRCm
— ANI (@ANI) March 30, 2022
क्या है खास?
इस कार में एडवांस फ्यूल सेल लगाया गया है. यह सेल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बिजली पैदा करता है. इसी बिजली से यह कार चलती है. खास बात यह है कि उत्सर्जन बाद इसमें से धुंए के बजाए सिर्फ पानी निकलता है. नितिन गडकरी ने कहा कि यह कार पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है और इससे किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Hydrogen car का इंतजार खत्म, नितिन गडकरी ने की संसद तक सवारी