डीएनए हिंदी: एलन मस्क ने जहां ट्विटर में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. वहीं अब टेस्ला भारत में अपना कारोबार शुरू करना चाहता है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर से एलन मस्क (Elon Musk) को नसीहत दे डाली है. नितिन गडकरी ने कहा कि अगर टेस्ला भारत में बिजनेस करना चाहती है तो वह कार भारत में ही बनाए और यहीं से एक्सपोर्ट करे. इसके लिए हम उसका स्वागत करते हैं. हालांकि अगर वह चीन में कार बनाकर यहां इंपोर्ट करना चाहती है तो हम ऐसा बिलकुल भी नहीं करने देंगे.
इस बाबत रायसीना डायलॉग 2022 में नितिन गडकरी ने कहा कि "चीन में टेस्ला कार बनाना और यहां बेचना बिलकुल भी अच्छा प्रपोजल नहीं है."
एलन मस्क भारत में क्यों लाना चाहते हैं टेस्ला
दरअसल टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क भारत में टेस्ला (Tesla production in India) का कारोबार शुरू करना चाहते हैं. उनको लगता है दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ भारत में है. देश के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक अगस्त में कंपनी को भारत में चार मॉडल का प्रोजेक्शन करने और इंपोर्ट करने की स्वीकृति मिली हुई है.
अमेरिका और चीन में होता है प्रोडक्शन
टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर टेस्ला कार का प्रोडक्शन चीन और अमेरिका (Tesla car production in America and China) की फैक्ट्रियों में होता है. फिलहाल टेस्ला अभी जर्मनी में एक नए प्लांट के लिए अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहा है.
टैरिफ में कटौती चाहती है टेस्ला
टेस्ला भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) का बिजनेस करने के लिए बेताब है. इसे लेकर कंपनी ने टैरिफ में कटौती के लिए दिल्ली में अधिकारियों से गुहार भी लगाई है. कंपनी के सीईओ एलन मस्क का कहना है कि दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ भारत में ही लगता है. हालांकि अभी कंपनी की निवेश योजनाओं का ठीक से पता नहीं चल पाया है जिसकी वजह से इसकी कोशिशें अधर में लटकी हुई हैं. वहीं भारत चाहता है कि टेस्ला (Tesla) अपनी कारों का प्रोडक्शन भारत में करे जिससे बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जा सके.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Life partner के नाम पर है घर, तो भी कर सकेंगे HRA क्लेम
- Log in to post comments
Tesla को नितिन गडकरी ने दी नसीहत, कहा- यहीं करें प्रोडक्शन