डीएनए हिंदी: सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरमेंट की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत की स्थिति बीते सालों में खराब हुई है. भारत के पर्यावरण की हालत पर CSE यानी Centre for state and Environment ने एक रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में कई मानक शामिल हैं। गरीबी के मानक बता रहे हैं कि भारत में गरीबी बढ़ी है. वही कुछ मुद्दों पर सुधार अवश्य हुआ है लेकिन पिछले 15 वर्षों में कोई खास उन्नति नहीं हो पाई है. 

खास आधार पर पेश की गई रिपोर्ट

भारत के गांवों में रहने वाले 33% लोग यानी हर तीसरा आदमी बेहद गरीब है जबकि शहरों में 8% लोग गरीब हैं.  यहां गरीबी को पैसों के आधार पर नहीं आंका गया है बल्कि उनका खान पान ही नहीं बल्कि स्कूल कितने जा पा रहे हैं. बिजली सप्लाई है या नहीं, शिशु और मां की सेहत, पानी की सुविधा, बैंक अकाउंट है या नहीं. इन सभी आधारों पर गरीबी को आंका गया है. इसे Multi Dimensional Poverty कहा गया है. इस आधार पर भारत की 25% आबादी गरीब है. 

राज्यों की बात करें तो बिहार में 52% और झारखंड की 42% आबादी गरीब है. इसके बाद मध्य प्रदेश जहां 36% लोग सुविधाएं ना होने की वजह से गरीब हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी तकरीबन 5% लोग इन सुविधाओं से महरुम होने की वजह से गरीब हैं. हाल ही में जारी हुए भारत के नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार भी तस्वीर कुछ ऐसी ही है. 

95% आबादी के पास है फोन

भारत में लैंडलाइन फोन की जगह अब मोबाइल फोन ले चुके हैं. 31 जुलाई 1995 को कांग्रेस सरकार में  टेलीकॉम मिनिस्टर सुखराम ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु को पहली मोबाइल फोन कॉल की थी, उस समय 8 रुपए प्रति मिनट की एक कॉल थी. दोनों फोन नोकिया कंपनी के थे. उसके बाद भारत में मोबाइल फोन और फिर स्मार्टफोन का दौर आया. भारत में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की स्पीड जितनी तेज़ी से बढ़ी  उतनी ही तेज़ी से लैंडलाइन फोन भी गायब हो गए हैं. 

2005 आते-आते भारत में केवल 15 प्रतिशत लोगों के पास लैंडलाइन फोन रह गया था. वहीं 2022 में भारत में केवल 2 प्रतिशत लोग लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करते हैं.  2005 में 10 में से केवल 2 भारतीयों के पास एक मोबाइल फोन होता था. भारत में 75 करोड़ लोगों के पास आज कम से कम एक स्मार्टफोन है यानी हर 10 में से 6 लोगों के पास एक स्मार्ट फोन है. अगर बेसिक फोन को मिला लें तो भारत में 95% लोगों के पास एक मोबाइल फोन है.

NFHS report shows the development of the country but the gap between villages and cities is getting deeper

भारत और India का फर्क

डेलॉइट कंपनी के अनुमान के मुताबिक 2026 तक भारत में 100 करोड़ लोगों के पास स्मार्टफोन होगा लेकिन भारत और इंडिया का फर्क आप मोबाइल फोन यूजर्स के आंकड़ों से ही समझ जाएंगे.  2005 में  भारत में 36 प्रतिशत शहरी लोगों के पास मोबाइल फोन था जबकि गांव के 7 प्रतिशत लोगों के पास मोबाइल फोन था.

Sidhu Moose Wala Murder: गमगीन पिता ने अमित शाह को लिखा पत्र, जांच को लेकर की ये बड़ी मांग 

आंकड़ों के अनुसार साल 2015 में  96% शहरी लोग मोबाइल फोन यूज़र्स हो गए गांव में भी 87 प्रतिशत लोगों के पास मोबाइल फोन पहुंच गया था. इसी तरह 2021 में शहरों में मोबाइल फोन यूज़ करने वालों की संख्या से ज्यादा बदलाव गांव में आया है.  2021 में शहरों में 96.7 % और गांवों में 91.5% लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

Powerful Smartphone: फुल चार्ज पर तीन महीने चलेगा फोन, पानी में डूबने से भी नहीं होगा खराब

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
NFHS report shows development of country but gap between villages and cities is getting deeper
Short Title
NFHS की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
NFHS report shows development of country but gap between villages and cities is getting deeper
Date updated
Date published
Home Title

NFHS Data में दिखा विकास लेकिन गांव और शहरों के बीच गहरी हो रही है खाई