डीएनए हिंदी: अमेरिकी बिग टेक कंपनी और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को पिछले कुछ साल से लगातार घाटा हो रहा है लेकिन अब खबरें कि कंपनी की ग्रोथ भारत में तेजी से बढ़ी है. इसके चलते अब नेटफ्लिक्स ने भारत के अपने कारोबारी मॉडल की सफलता के बाद उसे ही 116 देशों में अपनाने का ऐलान किया है.
नेटफ्लिक्स अपनी सर्विसेज में सब्सक्रिप्शन की कीमतें घटाने के बाद काफी सफल हुआ है. इसके चलते ही अब कंपनी अन्य 116 देशों में भी इसी बिजनेस मॉडल के तहत सब्सक्रिप्शन की कीमतें घटाने वाली है.
Windfall Tax : कच्चे तेल पर लगा 6,400 रुपये प्रति टन विंडफॉल टैक्स, डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने भारत में 2021 में कम कीमत वाला प्लान शुरू किया था. उसके बाद सालाना आधार पर उसके ग्राहकों की संख्या में 30 प्रतिशत और राजस्व में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने पहली बार ‘सब्सक्रिप्शन’ दरों में 20 से 60 प्रतिशत की कमी की थी. यह कदम उसने भारतीय बाजार में अपनी रीच बढ़ाने के लिए उठाया था.
Gold Price Today: आपके शहर में क्या है सोने का हाल, जानें यहां लेटेस्ट रेट
नेटफ्लिक्स ने अपने मार्च 2023 तिमाही के नतीजों को लेकर बताया कि इस कटौती से 2022 में उसके राजस्व में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2021 में यह आंकड़ा 19 प्रतिशत का था. इस सफलता से सीखते हुए कंपनी ने पहली तिमाही में 116 अतिरिक्त देशों में अपनी सेवा दरों में कटौती की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Netflix ला रहा 116 देशों के लिए नया बिजनेस प्लान, क्या बढ़ने वाले हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म के दाम, जानें पूरी बात