डीएनए हिंदी: जिस रेमंड की दुनियाभर में धाक है, उसके मालिक गौतम सिंघायनिया घरेलू हिंसा के आरोपों में बुरी तरह से घिर गए हैं. वह अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से तलाक ले रहे हैं लेकिन इसी बीच पत्नी ने आरोपों की बारिश कर दी है. पत्नी ने आरोप लगाया है कि गौतम सिंघानिया अपनी पत्नी और बेटी से मारपीट करते हैं. नवाज मोदी ने 11,000 करोड़ रुपये की संपत्ति में 75 फीसदी हिस्से की मांग की है. उन्होंने अपनी बेटी निहारिका और निशा के लिए भी हिस्सेदारी मांगी है.

व्यापार जगत में इन आरोपों के बाद हलचल मच गई है. गौतम सिंघानिया की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बुरी तरह से पीटा है. लात और जूतों की बारिश की है. नवाज ने आरोप लगाया है कि गौतम सिंघानिया ने बेटियों से भी मारपीट की है. 

इसे भी पढ़ें- पराली जलाने वाले किसानों को होगा बड़ा नुकसान! MSP का फायदा रोकने की तैयारी

32 साल बाद अलग हो रहा ये कपल 
गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया 32 साल बाद अलग हो रहे हैं. उन्होंने तलाक के लिए शर्त रखी है कि प्रॉपर्टी का करीब 75 फीसदी हिस्सा उन्हें देना होगा. 

यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन नहीं, कम उम्र के लोगों की अचानक हो रही मौत के पीछे ये है बड़ी वजह

कैसे शुरू हुआ था विवाद
13 नवंबर दो दिवाली पार्टी के बीच गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि वे नवाज मोदी से तलाक ले रहे हैं. दोनोंके बीच संबंध सामान्य नहीं थे. गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज, नादर मोदी की बेटी हैं. गौतम सिंघानिया ने कहा है कि वे परिवार की गरिमा बनाए रखना चाहते हैं इसलिए कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nawaz Modi reveals how Ambanis came to the rescue after Gautam Singhania assaulted her
Short Title
'गौतम सिंघानिया ने मुझे-मेरी बेटी को मारा', पत्नी ने लगाए संगीन आरोप, अब टूटेगा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गौतम सिंघानिया.
Caption

गौतम सिंघानिया.

Date updated
Date published
Home Title

'गौतम सिंघानिया ने मुझे-मेरी बेटी को मारा',  पत्नी ने लगाए संगीन आरोप, अब टूटेगा रिश्ता
 

Word Count
308