डीएनए हिंदी: बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए जितनी जल्दी हो सके निवेश शुरू कर देनी चाहिए. दिन पर दिन महंगाई दर बढ़ती जा रही है जिसका सीधा प्रभाव हमारे जीवनस्तर पर पड़ रहा है. ऐसे में सोचिए जब तक आपके बच्चे बड़े होंगे तब तक जीवनशैली में कितना बदलाव आ चुका होगा. बच्चों के लिए निवेश करने पर आप उनकी शिक्षा, शादी या कोई अन्य बड़ा खर्च आसानी से वहन कर पाएंगे. इसका एक फायदा यह भी है कि अवधि के हिसाब से ही कम्पाउन्डिंग में भी प्रॉफिट मिलता है. अपने बच्चों के लिए अभी से अगर निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो म्यूचुअल फंड स्कीम्स (Mutual Fund Scheme) बेहतर ऑप्शन है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए इन फंड्स को डिज़ाइन किया गया है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में बताएंगे जिनमें निवेश करके आप अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.
यूटीआई सीसीएफ (UTI CCF Investment Plan)
यूटीआई सीसीएफ इन्वेस्टमेंट प्लान (UTI CCF Investment Plan)म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 51.92 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह फण्ड काफी सुरक्षित है और इसने 6 महीने में अपने निवेशकों को लगभग 8.22 का रिटर्न दिया है. फण्ड का ज्यादातर पैसा फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, सर्विसेज, एफएमसीजी (FMCG) और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज में निवेश किया जाता है. यह खास तौर पर इंफोसिस, एचडीएफसी (HDFC) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank) में निवेश करते हैं.
एचडीएफसी चिल्ड्रन गिफ्ट फंड (HDFC Children's Gift Fund)
एचडीएफसी चिल्ड्रन गिफ्ट (HDFC Children's Gift Fund) इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूचुअल फंड स्कीम ने 1 साल में 41.23% का रिटर्न दिया है. बता दें कि इसका 67.10% पैसा स्टॉक्स और 19.7% डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश होता है. यह अपनी कैटेगरी में एक मिड साइज का फंड है, जिसकी एयूएम (AUM) 4,667 करोड़ है.
एक्सिस चिल्ड्रन गिफ्ट फंड (Axis Children's Gift Fund)
एक्सिस चिल्ड्रन गिफ्ट (Axis Children's Gift Fund) म्यूचुअल फंड स्कीम ने अपने निवेशकों को 1 साल में 36.31% का रिटर्न दिया है वहीं 6 महीने का रिटर्न लगभग 13.3% रहा है. यह म्यूचुअल फंड स्कीम खासतौर पर फाइनेंशियल, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, सर्विसेज और केमिकल सेक्टर में निवेश करता है. यह 65% पैसा शेयर में निवेश करता है.
एलआईसी एमएफ फंड (LIC MF Children's Fund)
एलआईसी एमएफ फंड चिल्ड्रन म्यूचुअल फंड (LIC MF Children's Fund) स्कीम ने 1 साल में 32.78 फीसदी का रिटर्न दिया है वहीं इसने 6 महीने में अपने निवेशकों को 7.3% का रिटर्न दिया है. इसका ज्यादातर निवेश एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank limited), आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड (ICICI bank limited), इंफोसिस लिमिटेड (Infosys limited) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) जैसी दिग्गज कंपनियों में होता है.
- Log in to post comments