डीएनए हिंदी: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो यह खबर खासकर आपके लिए है. म्यूचुअल फंड में निवेशकों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है. यह कम समय में किसी भी अन्य निवेश करने की योजना से ज्यादा अच्छा रिटर्न देता है. हालांकि इसमें थोड़ा रिस्क भी है इसलिए जब भी निवेश करें पूरी तरह सोच - समझकर ही करें. 

पिछले दो सालों में कुछ म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को दोगुना फायदा पहुंचाया है. आइए जानते हैं कौन - कौन से फंड ने बेहतरीन रिटर्न दिया है.

SBI Magnum Comma Fund

एसबीआई मैग्नम कोमा फंड ने निवेशकों को भारी लाभ पहुंचाया है. मार्च 2020 से फरवरी 2022 के दौरान इसने 172 प्रतिशत का रिटर्न दिया है जो काफी अच्छा है. बता दें कि इस फंड को मेटल साइकिल में बदलाव का बड़ा फायदा मिला है. इसने मेटल और सीमेंट की कंपनियों के स्टॉक्स में इन्वेस्ट किया है. बलरामपुर चीनी मिल्स, नियोजने केमिकल्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नेशनल एल्युमिनियम और टाटा स्टील इसके पोर्टफोलियो में शामिल हैं. वहीं नियोजने केमिकल्स ने दो साल में 332 प्रतिशत का मुनाफा दिया है.

SBI Technology Opportunities Fund

मार्च 2020 से 23 फरवरी 2022 के दौरान इस फंड ने अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है. दो सालों में इसने लगभग 188 प्रतिशत की वृद्धि दी है. इस फंड ने अपना लगभग 20 प्रतिशत पैसा विदेश की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों में लगा रखा है. इनमें खासकर अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट और नेटफ्लिक्स शामिल हैं. इसने पिछले एक साल में मिडकैप आईटी शेयरों में भी लगभग 20-25 प्रतिशत का मुनाफा दिया है.

ICICI Pru India Opportunities Fund

आईसीआईसीआई प्रू इंडिया ऑपर्च्युनिटीज फंड ने पिछले दो सालों में 166 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसके पोर्टफोलियो में फार्मा और कमोडिटी के स्टॉक्स पर खासा जोर दिया गया है. इसके पोरफोलियो में शामिल ऑयल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, सन फार्मा और ओएनजीसी मौजूद हैं. दो सालों में हिंडाल्को ने 158 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

HSBC Infrastructure Equity Fund

एचएसबीसी इन्फ्रास्ट्रक्चर इक्विटी फंड अपना दो तिहाई पैसा कमोडिटी से जुड़ी स्मॉलकैप कंपनियों में भी लगता है. इस वजह से इसे काफी फायदा हुआ है. मार्च 2020 से 23 फरवरी 2022 के टाइम पीरियड में इसने 165 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसके पोर्टफोलियो में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, गुजरात गैस, केआईई इंडस्ट्रीज शामिल हैं. इनमें एपीएल अपोलो ट्यूब्स ने दो सालों में 339 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Fixed Deposit: पोस्ट ऑफिस या बैंक में से कौन सा है निवेश का सबसे अच्छा तरीका, जानें यहां

Url Title
Mutual Fund: These funds gave great returns in two years, double the money
Short Title
Mutual Fund: इन फंड्स ने दो साल में दिए शानदार रिटर्न, पैसा हुए डबल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mutual fund
Date updated
Date published
Home Title

Mutual Fund: इन फंड्स ने दो साल में दिए शानदार रिटर्न, पैसा हुए डबल