डीएनए हिंदीः देश में लगातार निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो कि आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का एक सकारात्मक संकेत है. वहीं एक सत्य ये भी है कि निवेशक अभी भी डायरेक्ट शेयर मार्केट में निवेश करने से कतरा रहे हैं. इसका नतीजा ये है कि अब लोगों का रुझान Mutual Fund की ओर बढ़ रहा है और आंकड़े भी इसकी गवाही दे रहे है. दस सालों में Mutual Fund में निवेश करने वालों का आंकड़ा 5 गुना से ज्यादा बढ़ गया है. इसके अलावा देश के युवा वर्ग का सर्वाधिक रुझान डायरेक्ट शेयर मार्केट में निवेश का ही रहा है जो कि देश में निवेश के एक नए ट्रेंड को जन्म दे रहे हैं. 

5 गुना निवेश में बढ़ोतरी 

निवेश की इस बढ़ोतरी में लोग प्राथमिक रूप से सुरक्षित रहने के लिए Mutual Fund का सहारा ले रहे हैं. बैंकों की कम ब्याज दर के कारण इन लोगों ने अब Mutual Fund में निवेश करना शुरू कर दिया है. आंकड़ों की बात करें तो 30 नवंबर 2011 में Mutual Fund इंडस्ट्री का औसत असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) केवल 6.82 लाख करोड़ रुपये था. वहीं अब आखिरी दस वर्षो के बाद आज ये रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुका है. ये AUM बढ़कर कुल 37.34 लाख करोड़ रुपये हो गया. 10 सालों में इसमें पांच गुना से ज्यादा की बढ़त हुई है. 

एक साल में 7 लाख करोड़ रुएये तक बढ़ा AUM 

सर्वाधिक खास बात ये है कि पिछले साल नवंबर 2020 में Mutual Fund का  AUM 30 लाख करोड़ रुपये था किन्तु एक साल में ये 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है. जानकारी के अनुसार, आज की तारीख में Mutual Fund में कुल 11.70 करोड़ फोलियो नंबर है. फोलियो नंबर मतलब निवेशकों के खाते से है. फोलियो नंबर ही निवशक और यूजर्स का यूनीक अकाउंट होता है. 

SIP पर सर्वाधिक विश्वास 

आपको बता दें कि Mutual Fund में भी लोग एक साथ निवेश नहीं कर रहे हैं. ये निवेशक SIP सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत काम करते हुए निवेश कर रहे हैं. अक्टूबर की तुलना में नवंबर की बात करे तो इस माह में SIP में 486 करोड़ रुपये ज्यादा आए हैं. SIP महीने में निवेश की रकम को कहा जाता है. 

आपको बता दें कि ये सेगमेंट इक्विटी में ही निवेश करता है. निवेशकों को सबसे ज्यादा हाईब्रिड फंड पसंद आ रहे हैं. इसमें बैलेंस एडवांटेज फंड कैटिगरी सबसे पसंदीदा है. इस कैटिगरी के अंतर्गत फंड्स के आर्गनाइजर कम भाव पर शेयर्स खरीदतें हैं और ज्यादा भाव पर बेचते हैं. नवंबर महीने में इसने 6,094 करोड़ रुपये अपने निवेशकों को कमाकर दिए है. 

Url Title
Mutual Fund increase 5 times more in 10 years, investers prefers mutual funds
Short Title
SIP के जरिए हो रहा है बंपर निवेश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mutual Fund increase 5 times more in 10 years, investers prefers mutual funds
Date updated
Date published