डीएनए हिंदी: पूरा देश पिछले दो सालों से कोरोना से जूझ रहा है. इस बीच वैश्विक बाजार में बहुत से उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. कोरोना की अवधि के दौरान बहुत सारे लोगों की नौकरियां तक चली गईं लेकिन जिन लोगों ने स्मार्ट प्लानिंग करके निवेश किया था उन्होंने या तो नया व्यापार शुरू कर लिया या फिर नई नौकरी की तलाश में जुट गए. बता दें कि दिसंबर 2021 में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए 11,305 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट हुआ है. यह म्यूचुअल फंड्स (Mutual funds) में किसी एक महीने में हुआ अब तक का सबसे बड़ा निवेश है.

क्या होता है म्यूचुअल फंड?

म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले जान लेना जरुरी है कि यह क्या होता है और कैसे काम करता है? म्यूचुअल फण्ड दो तरह के होते हैं. पहला म्यूचुअल फण्ड होता है डायरेक्ट म्यूचुअल फंड (Direct Mutual Fund और दूसरा रेगुलर म्यूचुअल फंड (Regular Mutual Fund) होता है. हालांकि म्यूचुअल फण्ड में आपके पैसों का निवेश एक्सपर्ट करते हैं, यह निवेश पूरी तरह से मार्केट रिसर्च के बाद ही किया जाता है. दूसरी बात आप लार्ज कैप फण्ड में भी निवेश कर सकते हैं, यहां भी पैसे सुरक्षित होते हैं. आप बिना चिंता के इसमें पैसे निवेश कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.  

म्यूचुअल फंड्स में एक महीने में सबसे बड़ा निवेश

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने अपने एक बयान में बताया कि दिसंबर महीने में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) अकाउंट की संख्या  नवंबर में 4,78,24,469 थी जो अब बढ़कर दिसंबर में 4,90,78,547 पहुंच गई है. इस तरह दिसंबर महीने में 12.54 लाख SIP खाते बढ़े हैं.
AMFI ने बताया कि, "31 दिसंबर 2021 तक नेट AUM 37,72,696.31 करोड़ रुपये और एवरेज AUM 37,91,810.92 करोड़ रुपये रहा. मल्टीकैप फंड में 10,516.32 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं इनकम/डेट आधारित योजनाओं में देखा गया है 49,154.10 करोड़ रुपये की निकासी देखी गई."

Url Title
Mutual Fund: AMFI made a statement, investment in SIP reached a record level
Short Title
Mutual Fund: AMFI ने दिया बयान, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा SIP में निवेश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mutual Fund Investment
Caption

Mutual Fund

Date updated
Date published
Home Title

Mutual Fund: AMFI ने दिया बयान, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा SIP में निवेश