डीएनए हिंदीः शेयर मार्केट भले ही अनिश्चितता का अस्थिर बाजार माना जाता हो किन्तु एक सत्य ये भी है कि लॉन्ग टर्म में किया गया निवेश अमूमन लाभ का पर्याय ही होता है. हम आए दिन ऐसी कहानी सुनते हैं जिसमें एक मामूली कीमत वाले शेयर की कंपनी की ग्रोथ के कारण उसने अपने निवेशकों को अप्रत्याशित लाभ कमाकर दिया. हकीकत में इन स्टॉक्स को ही पैनी स्टॉक माना जाता हैं और आज हम एक ऐसे ही पैनी स्टॉक की चर्चा करने वाले हैं जिसने अपने निवेशकों को करीब 7,000  प्रतिशत का अप्रत्याशित रिटर्न दिया है. 

क्या होते हैं पैनी स्टॉक्स 
 
मल्टीबैगर बनाने वाले स्टॉक के बारे में जानकारी से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आखिर पैनी स्टॉक होता क्या है. दरअसल, पैनी स्टॉक्स ऐसी कंपनी के स्टॉक्स माने जाते हैं जिनकी शेयर मार्केट की मार्केट वैल्यू  काफी कम होती है. इसके चलते इनके शेयर्स की कीमत बेहद कम होती है. कई बार तो कुछ शेयर्स की कीमत 20 रुपए से कम की भी हो सकती है जिसके चलते निवेशकों इन्हें थोक के भाव लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर लेते हैं. 

9 रुपये से कम था शेयर प्राइस
 
ये तो आप समझ ही गए होंगे कि यदि कोई पैनी स्टॉक अचानक बढ़त प्राप्त करता है तो उसके निवेशक मालामाल हो सकते है. कुछ ऐसा ही हुआ है Gopala Polypast के शेयर के साथ. इस स्टॉक के चार्ट को देखें तो पता चलता है कि कैसे इसने एक साल में ही अपने निवेशकों को अरबपति तक बना दिया है. जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-2022 में Gopala Polyplast का शेयर में 9.10 रुपये से बढ़कर 650 रुपये पर पहुंच चुका है.

इसी वर्ष के अप्रैल माह से लेकर नवंबर तक की अवधि में इस स्टॉक के शेयर्स की कीमत में 7,000 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं सबसे चकित करने वाली बात ये है कि इस वर्ष में अब तक यह पेनी स्टॉक 8.26 रुपये से बढ़कर 650 रुपये पर पहुंचा है. अर्थात इस वर्ष में इस स्टॉक ने लगभग 7750 फीसदी का अप्रत्याशित रिटर्न दिया है. 

कैसे किया निवेशको को मालामाल 

Gopala Polypast के पूरे एक साल रिकॉर्ड को देखें तो यदि किसी निवेशक ने 8.26 रुपए के भाव में इस स्टॉक के 30 हजार शेयर्स 2,47,800 रुपए में खरीदें होंगे तो आज उन 30 हजार शेयर्स की कीमत 650 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से करीब 1 करोड़ 95 लाख को हो चुकी होगी. अर्थात एक साल में ढाई लाख के करीब का निवेश करके निवेशक करोड़पति बन चुका होगा. 

Url Title
multibeggar penny stock gopala polypast made investers crorepati
Short Title
8.26 से 650 रुपये तक पहुंची शेयर की कीमत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Time Magzine
Date updated
Date published