डीएनए हिंदी: कोरोना काल में इक्विटी में इन्वेस्टमेंट करने वाले इन्वेस्टर्स की संख्या तेजी के साथ बढ़ी है. इस बीच कई ऐसे पेनी स्टॉक भी हैं जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया. इनमें कई ऐसे पेनी स्टॉक शामिल रहे जिनके फंडामेंटल काफी मजबूत दिखे. आज यहां हम आपको एक ऐसे ही पेनी स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसने अपने निवेशकों को पांच महीने के अंदर शानदार मुनाफा कराया है.
दरअसल यह बीएसई (BSE) पर लिस्टेड SEL Manufacturing Company Limited है. इस कंपनी का स्टॉक अक्टूबर 2021 को 5.01 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं 1 अप्रैल 2022 को यानी मात्र पांच महीने के अंदर इसने अपने निवेशकों को 9,292.21 प्रतिशत का मुनाफा दिया. 1 अप्रैल को यह 470.55 रुपये पर बंद हुआ था.
3 महीने में 1,149 प्रतिशत का रिटर्न
31 दिसंबर 2021 को कंपनी का शेयर 37.65 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं इस महीने की पहली तारीख यानी 1 अप्रैल को इसका शेयर 470.55 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह इस कंपनी के स्टॉक ने महज 3 महीने के अंदर निवेशकों की चांदी कर दी और 1,149 प्रतिशत का मुनाफा दिया.
94 लाख रुपये का मुनाफा
अगर किसी निवेशक ने आज से पांच महीने पहले यानी 28 अक्टूबर 2021 को इस स्टॉक में निवेश किया होता तो 1 अप्रैल को उसे 93.92 लाख रुपये का मुनाफा हो रहा होता. वहीं अगर किसी ने 31 दिसंबर 2021 को इस कंपनी में निवेश किया होता तो 1 अप्रैल 2022 को उसे 12.49 लाख रुपये का मुनाफा हो रहा होता. इस कंपनी के फंडामेंटल की बात करें तो फंडामेंटली यह काफी स्ट्रॉन्ग है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें: Adani या पिरामल में से कौन खरीदेगा इस सरकारी दवा कंपनी को?
- Log in to post comments
Multibagger Stock : यह स्टॉक 5.01 रुपये से 470.55 पर पहुंचा, निवेशक हुए मालामाल