डीएनए हिंदी: साल 2021 में बहुत से शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. इस बीच जिंदल ड्रिलिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Jindal Drilling & Industries Limited) के शेयर ने साल 2021 से लेकर अब तक अपने निवेशकों को काफी मुनाफा दिया है. पिछले साल 92.70 रुपये से बढ़कर यह 262.95 रुपये पर पहुंच गया है. यानी एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 183.28 प्रतिशत का मुनाफा दिया है. अगर आप भी इस शेयर में निवेश करने का सोच रहे हैं तो उससे पहले इसके बारे में जरूर जान लें.

30 प्रतिशत का दे सकता है रिटर्न

जिंदल ड्रिलिंग के शेयर के फंडामेंटल पर अगर नजर डालें तो यह काफी स्ट्रॉन्ग है. फिलहाल यह शेयर 262.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है और अगले कुछ महीनों में यह 300 रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है. इस तरह कुछ ही समय में इसमें निवेशकों को 30 प्रतिशत तक का मुनाफा मिल सकता है.

जिंदल ड्रिलिंग की कीमतों में क्यों हो रही वृद्धि

साल 2021 में जिंदल ड्रिलिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वीन ड्रिलिंग प्राइवेट लिमिटेड से 1.675 करोड़ डॉलर में एक ऑफशोर जैकअप रिग 'जिंदल सुप्रीम' की खरीद की थी. इस रिग का टेकओवर जिंदल ड्रिलिंग एंड इंडस्ट्रीज के लिए काफी फायदेमंद रहा है. इस टेकओवर से शानदार कैपिटल एलोकेशन मैनेजमेंट भी नजर आता है. फिलहाल कंपनी कॉस्ट एफिशिएंसी और ऑपरेटिंग मार्जिन में करेक्शन पर जोर दे रही है.

इन वजहों से भी होगी बढ़ोतरी

ऑयल और नेचुरल गैस की ज्यादा खपत और उनकी कीमतों में हो रहे इजाफे, रिन्यूड कॉन्ट्रैक्ट्स की वजह से चार्टर रेट्स से उसके मुनाफे और रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी. फिलहाल कंपनी इंटरनेशनल लेवल पर भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे में सोच रही है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Bank Holidays: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

Url Title
This Multibagger Stock is making a lot of money, know what are the chances next?
Short Title
यह Multibagger Stock करवा रहा छप्पर फाड़ कमाई, जानिए आगे क्या हैं आसार?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JINDRILL
Date updated
Date published
Home Title

यह Multibagger Stock करवा रहा छप्पर फाड़ कमाई, जानिए आगे क्या हैं आसार?