डीएनए हिंदी: रिलायंस इंडस्ट्रीज चैयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) को भी पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के ताजा डाटा के मुताबिक, बीते दो दिनों में RIL के शेयर की कीमतों में आए उछाल के कारण अनिल अंबानी की नेटवर्थ 99.7 अरब डॉलर (करीब 7.73 लाख करोड रुपये) हो गई है. जबकि गौतम अडाणी की नेटवर्थ 98.7 अरब डॉलर(यानी 7.66 लाख करोड़ रुपये) है.
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 8वें नंबर पर अंबानी
ब्लूमबर्ग की दुनिया के अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज मुकेश अंबानी 8वें नंबर पर हैं. जबकि इस लिस्ट में पहले नंबर टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क हैं. आइये देखते हैं दुनिया के Top-10 अमीरों की लिस्ट-
- टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क (Elon Musk)- इनकी नेटवर्थ 227 अरब डॉलर (करीब 17.6 लाख करोड़ रुपये) है.
- अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos)- इनकी नेटवर्थ 149 अरब डॉलर (करीब 11.5 लाख करोड़ रुपये) है.
- फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault)- इनकी नेटवर्थ 138 अरब डॉलर (यानी 10.71 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति) है. अर्नाल्ट LVMH के चेयरमैन हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स मेकर कंपनी है.
- बिल गेट्स (Bill Gates) – इनकी नेटवर्थ 124 अरब डॉलर (9.6 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति.
- वॉरेन बफेट (Warren Buffett)- इनकी नेटवर्थ 114 अरब डॉलर (लगभग 8.8 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति.
- लैरी पेज (Larry Page) - इनकी नेटवर्थ 106 अरब डॉलर (लगभग 8.2 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति.
- सर्जी बिन (Sergey Brin) - इनकी नेटवर्थ 102 अरब डॉलर (7.92 लाख करोड़ रुपये) है.
- मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)- इनकी नेटवर्थ 99.7 अरब डॉलर (7.73 लाख करोड़ रुपये) है.
- गौतम अडाणी (Gautam Adani) - इनकी नेटवर्थ 98.7 अरब डॉलर (7.66 लाख करोड़ रुपये) है.
- स्टीव बामर (Steve Ballmer)- 96.8 अरब डॉलर (7.5 लाख करोड़ रुपये) है.
फोर्ब्स की लिस्ट में अंबानी 6वें नंबर पर
वहीं, फोर्ब्स की रियालटाइम अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी 104.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 6वें स्थान पर हैं. जबकि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी 100.3 अरब डॉलर के साथ 9वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें- क्या आप Restaurant Service Charge देते हैं, यहां जानिए उससे जुड़े कुछ नियम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन, देखें- दुनिया के टॉप-10 Billionaires की लिस्ट