डीएनए हिंदी: देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी के लिए शनिवार का दिन एक और बुरी खबर लेकर आया है. आज तेल कंपनियों ने नए रेट जारी कर दिए हैं जिसमें पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में तो कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन घरेलू LPG Cylinder की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि 1 मई को ही देश में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 102 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में अब कॉमर्शियल के बाद घरेलू गैस के दाम बढ़ने से आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है.
क्या है LPG सिलेंडरों की नई
आम उपभोक्ताओं को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. घरेलू LPG Cylinder 50 रुपए महंगा हो गया है. अब 953.50 की जगह 1003.30 रुपए में मिलेगा. उधर कॉमर्शियल सिलेंडर 9 रुपए सस्ता हो गया है. अब कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2364.50 रुपए हो गई है. हालांकि एक बड़ी बात यह भी है कि देश में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले कुछ महीने में बढ़ोतरी हो रही थी.
LPG Price Hike: आम आदमी को लगा महंगाई का एक और झटका, फिर बढ़े घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम
मार्च के बाद फिर बढ़ोतरी
पेट्रोलियम उद्योग के आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में एलपीजी की खपत मासिक आधार पर 9.1 फीसदी गिरकर 22 लाख टन रही, यह अप्रैल, 2021 की तुलना में 5.1 फीसदी अधिक है. मार्च से पहले घरेलू एलपीजी के दाम में पिछले साल 6 अक्टूबर को बदलाव हुआ था.
Tajinder Bagga की देर रात 12 बजे हुई मजिस्ट्रेट के सामने पेशी, शरीर पर मिले चोट के निशान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments