डीएनए हिंदी: देशभर में जहां पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों ने हाहाकार मचाया है वहीं राजधानी दिल्ली में शराब की कीमतें सस्ती हो सकती है. दरअसल आबकारी विभाग ने शराब की बिक्री करने वाली प्राइवेट दुकानों को बोतल पर प्रिंटेड अधिकतम रिटेल प्राइस (MRP) पर 25 प्रतिशत तक की छूट देने की इजाजत दे दी है. बता दें कि फरवरी महीने में दिल्ली सरकार ने शराब की बोतलों पर दी जाने वाले डिस्काउंट पर रोक लगा दी है. फिलहाल यह फैसला बदल दिया गया है.
शराब बिक्री पर डिस्काउंट
दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर फिर से शराब बिक्री पर डिस्काउंट देने की मंजूरी दे दी है. इस आदेश के मुताबिक अब दिल्ली में शराब बेचने वाली प्राइवेट दुकानें MRP पर 25 प्रतिशत तक की छूट दे सकेंगी. बता दें एक्साइज डिपार्टमेंट ने दिल्ली एक्साइज रूल्स, 2010 के एक्ट 20 के अंतर्गत यह नोटिफिकेशन जारी किया है.
नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कानूनी कार्रवाई
एक्साइज डिपार्टमेंट के नियमों के मुताबिक दिल्ली में शराब बिक्री का लाइसेंस पाने वाली दुकानों को नियमों और शर्तों का कड़ाई से पालन करना होगा. अगर कोई शराब विक्रेता नियमों और शर्तों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट और दूसरे नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई होगी.
इस मामले में एक्साइज कमिश्नर ने कहा कि सरकार इस डिस्काउंट की इजाजत को कभी भी वापस लेने का अधिकार रखती है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि "सार्वजनिक हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार किसी भी समय डिस्काउंट के इजाजत को वापस लेने का अधिकार अपने पास रखती है. सरकार पर डिस्काउंट देने के फैसले को जारी रखने के लिए कोई भी बाध्यता नहीं होगी.''
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने नवंबर 2021 में ही नई एक्साइज पॉलिसी को लागू किया था जिसके तहत 849 प्राइवेट रिटेल शॉप्स को लाइसेंस दिए गए थे. इस लिहाज से लाइसेंसधारक दुकानें शराब की MRP पर रियायत दे सकती है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक, शानदार फीचर्स से होगी लैस
- Log in to post comments
Delhi में अब बेहद सस्ती मिलेगी शराब, MRP पर मिलेगी इतनी छूट