डीएनए हिंदीः अगर आप अपने पीएफ अकाउंट को सुचारु रूप से चलाना चाहते हैं तो आपको इसके नियम जानने होंगे. 30  नवंबर के बाद ईपीएफ के नियम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इसके तहत लोगों को 30 नवंबर 2021 तक अपने ईपीएफ अकाउंट को अपने आधार कार्ड से लिंक करना था किन्तु कई लोग ऐसा नहीं कर पाए हैं. ऐसे में आवश्यक है कि लोग जल्द से जल्द अपने अकाउंट को आधार से लिंक करें वरना उनका ईपीएफ अकाउंट फ्रीज हो सकता है. 

EPFO ने दी थी चेतावनी 

दरअसल, एम्‍प्‍लॉई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने UAN को आधार नंबर से जोड़ने के लिए 30 नवंबर की तारीख दी थी किन्तु वो तारीख तो अब निकल चुकी है. संस्था ने इस दौरान लोगों को होने वाली दिक्कतों को हल करने के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति भी की थी.

ईपीएफओ ने बताया है कि UAN को आधार से लिंक (UAN Aadhaar link deadline) करने में मदद के लिए उप-निदेशक हर्ष कौशिक को नियुक्‍त किया है. इन सभी सुविधाओं के बावजूद एक बड़ी संख्या में लोगों ने अभी तक अपने आधार कार्ड से यूएएन नंबर को कनेक्ट नहीं किया है. 

क्या होगा नुकसान

वहीं जिन लोगों ने अभी डेट निकलने के बाद भी यूएएन नंबर को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है. उन्हें काफी नुकसान हो सकता है. बिना आधार से लिंक यूएएन नंबर्स को फ्रीज कर दिया जाएगा. उनके अकाउंट में न तो पैसा डाला जा सकेगा और न ही वो कोई पैसा निकाल सकेंगे.

इसके अलावा पीएफ खाते पर मिलने वाले इंश्योरेंस कवर के लिए आधार-यूएएन का लिंक होना जरूरी है. अगर खाता आधार से लिंक नहीं है तो एम्प्‍लाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) के तहत कर्मचारी के 7 लाख रुपये के जीवन बीमा के लिए राशि जमा नहीं हो सकेगी. इससे कर्मचारी बीमा कवर से बाहर हो जाएगा.
 
क्या हैं लिंक करने की प्रक्रिया

कर्मचारियों के लिए सबसे जरूरी माने जाने वाले पीएफ अकाउंट की समस्या को हल करने के लिए उन्हें कुछ साधारण से स्टेप्स का पालन करना होगा.
1- सबसे पहले आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं और UAN नंबर की मदद से अपने अकाउंट में लॉग-इन करें.
2-इसके लिए सबसे पहले ‘मैनेज’ सेक्शन में जाना होगा और वहां के KYC ऑप्शन पर क्लिक करें.
3-इसके बाद खुलने वाले पेज में कुछ विशेष ऑप्शन मिलेंगे, उसमें ही आधार का विकल्प होगा.
4- इसमें आधार के विकल्प चुनाव करें. इसमें अपना आधार नंबर और आधार पर मौजूद नाम को टाइप करके सेव करें.
5-इसके बाद UIDAI द्वारा आपकी जानकारी को सत्यापित किया जाएगा.
6-जानकारी सत्यापित होने के बाद आधार पीएफ खाते से लिंक हो जाएगा. 

Url Title
link your epfo uan number to aadhar number
Short Title
पैसे डालने और निकालने में हो सकती है समस्या
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
epfo aadhar
Date updated
Date published