डीएनए हिंदी: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी और करोड़ों निवेशकों की विश्वसनीय बीमा कंपनी है. यही वजह है कि LIC अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर आकर्षक प्लान्स लेकर आती रहती है. जहां लोग अपनी मनपसंद की पॉलिसी लेकर लाभ उठाते हैं. इन्ही में से LIC की एक सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana) पॉलिसी भी है जिसका इस्तेमाल करके आप खुद को आर्थिक तौर पर मजबूत कर सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कैसे इस पॉलिसी की शुरूआत हुई और इससे आप कैसे लाभ उठा सकते हैं.

कब शुरू हुई सरल पेंशन योजना

सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana) योजना की शुरूआत 1 जुलाई 2021 को किया गया. इस योजना के तहत पॉलिसी धारक को सिंगल प्रीमियम भुगतान करना होगा. जिसके बाद उन्हें पेंशन का लाभ मिलना शुरू होगा. इसके अलावा पॉलिसी लेने के 6 महीने बाद पॉलिसी धारक इसपर लोन भी उठा सकते हैं. एलआईसी ने इस योजना को नॉन लिंक्ड (Non linked), नॉन पार्टिसिपेटिंग (Non Participating), सिंगल प्रीमियम (Single Premium) और इंडिविजुअल इमीडिएट अनन्युटी प्लान (Individual Immediate Annuity Plan) के रूप में परिभाषित किया गया है. इसकी खासियत यह है कि यह योजना एक इमीडिएट अनन्युटी प्लान जिससे पॉलिसी खरीदते ही पेंशन शुरू हो जाएगी.

पेंशन मिलने के प्रस्ताव 

इस योजना के जरिए पॉलिसी धारक हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर पेंशन का लाभ उठा सकता है. इसके लिए आवेदन करते समय इस बात की जानकारी देनी होगी कि आपको कितनी अवधी में पेंशन चाहिए.

सरल पेंशन योजना को लेने के तरीके

सरल पेंशन योजना को लेने के दो तरीके हैं पहला लाइफ एन्युटी विद 100% रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस (Return of Purchase Price) और दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ (Joint Life).

संयुक्त जीवन पेंशन योजना 

इस योजना के तहत पति और पत्नी दोनों पेंशन ले सकते हैं. जो व्यक्ति अधिक समय तक रहेगा उसे पॉलिसी का लाभ मिलेगा. दंपत्ति की मृत्यु के बाद, नामांकित व्यक्ति को आधार मूल्य प्राप्त होगा.  

यह भी पढ़ें:  LIC का जीवन शिरोमणि प्लान 4 साल में बनाएगा करोड़पति, पूरी जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें

सरल पेंशन योजना की पात्रता 

आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है,
आवेदक की न्यूनतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदक की अधिकतम आयु 80 वर्ष होनी चाहिए.

सरल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज 

आधार कार्ड
बैंक खाता विवरण
राशन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
मोबाइल नंबर

सरल पेंशन योजना की खासियतें

आप ऑनलाइन (online) और ऑफलाइन (offline) दोनों तरह से पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं.
आपको पॉलिसी से संबंधित बहुत सारी जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी.
इसके बजाय आपको व्यक्तिगत रूप से जाना होगा.
पॉलिसी लेने के तुरंत बाद पेंशन शुरू हो जाती है.
आप मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक रूप से पेंशन प्राप्त करना चुन सकते हैं.
इस योजना के लिए आपको सालाना कम से कम 12,000 रुपये का निवेश करना होगा.
कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
आप 40 साल से लेकर 80 साल तक की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद पॉलिसी धारक किसी भी समय लोन ले सकता है.

यह भी पढ़ें:  कैसे हुआ Share Market का 'जन्म'? यहां पढ़िए पूरी कहानी

Url Title
LIC Plan: Get 12 thousand rupees for life by paying 1 time premium, know how this plan works?
Short Title
LIC Plan: 1 बार प्रीमियम देकर जिंदगीभर पाएं 12 हजार रुपये, जानिए कैसे काम करता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LIC
Date updated
Date published
Home Title

LIC Plan: 1 बार प्रीमियम देकर जिंदगीभर पाएं 12 हजार रुपये, जानिए कैसे काम करता है यह प्लान?