डीएनए हिंदी: एलआईसी के आईपीओ को लेकर शेयर मार्केट में चर्चा तेज है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ 4 मई को आएगा और 9 मई को बंद होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, LIC IPO के जरिये सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी. इससे सरकार को 21 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे. आईपीओ के आधार पर एलआईसी का मूल्यांकन छह लाख करोड़ रुपये बैठता है. 

सरकार ने फरवरी में एलआईसी में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई थी. इस बारे में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज जमा कराए गए थे. हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बाजार में जो उतार-चढ़ाव आया उससे आईपीओ योजना में भी अड़चनें आ गईं. 

सेबी के पास दस्तावेज 
पिछले सप्ताह सरकार ने इसका आकार घटाकर 3.5 प्रतिशत करने का फैसला किया था. सूत्रों ने बताया कि सरकार ने सेबी के पास पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के नियम से छूट के लिए भी दस्तावेज दिए थे. 

पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बुरी खबर! DA में बढ़ोतरी में लग सकता है ब्रेक

सेबी के नियमों के अनुसार, एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के मूल्यांकन वाली कंपनियों को आईपीओ में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की जरूरत होती है. अंतरराष्ट्रीय मूल्यांकन कंपनी मिलीमैन एडवाइजर्स ने 30 सितंबर, 2021 को एलआईसी का 5.4 लाख करोड़ रुपये का अंडरलाइंग वेल्यू निकाला था. 

पढ़ें- घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, Home Loan पर जबरदस्त ऑफर दे रहा है यह बैंक

निवेशकों से मिले ब्योरे के अनुसार, एलआईसी का बाजार मूल्य उसके अंतर्निहित मूल्य का 1.1 गुना यानी करीब छह लाख करोड़ रुपये बैठता है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसमें एलआईसी के आईपीओ का बड़ा योगदान होगा. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
LIC IPO to open on May 4, know the closing date
Short Title
4 मई को आएगा LIC का IPO, जानिए किस दिन होगा बंद 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LIC IPO
Caption

LIC IPO 

Date updated
Date published
Home Title

4 मई को आएगा LIC का IPO, जानिए किस दिन होगा बंद