डीएनए हिंदी: LIC मई में देश का सबसे बड़ा IPO लेकर आ रहा है. इसका आईपीओ 4 मई से लेकर 9 मई के बीच तक निवेशकों के लिए ओपन होगा. कंपनी का सब्सक्रिप्शन 9 मई को बंद हो जायेगा. इसका प्राइस बैंड 902 रुपये से लेकर 949 रुपये के बीच तय किया गया है. बता दें कि इश्यू खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयरों की ट्रेडिंग शुरू हो चुकी है. मार्केट की मानें तो आज एलआईसी के शेयर 20 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. एक दिन पहले यह 28 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
एलआईसी को लेकर मार्केट एक्सपर्ट का आंकलन
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि मार्केट में कमजोरी होने के बावजूद भी एलआईसी का IPO ग्रे मार्केट में बहुत अच्छा कर रहा है जो निवेशकों के लिए अच्छा संकेत है. कयास लगाया जा रहा ही कि इसकी लिस्टिंग 2 प्रतिशत ऊपर हो सकती है.
एलआईसी के कितने ग्राहक हैं?
देशभर में एलआईसी के लगभग 12 लाख एजेंट्स हैं. इसके बीमाधारकों की बात की जाए तो यह आंकड़ा लगभग 29 करोड़ से भी ज्यादा है. भारत में इसके 2000 से ज्यादा ब्रांच हैं. इस तरह इसकी पहुंच देश के कोने-कोने में है. बाजार में इसकी हिस्सेदारी लगभग 66 प्रतिशत है. यह इंश्योरेंस मार्केट में इसकी दमदार स्थिति को बताता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि एलआईसी कंपनी अपने बीमाधारकों को कम भाव में शेयर खरीदने का मौका दे सकती है. इसकी वजह से बड़ी संख्या में निवेशकों की दिलचस्पी इसमें बढ़ रही है.
एलआईसी का आईपीओ क्यों दिला सकता है मुनाफा?
एलआईसी के पक्ष में सबसे अच्छी बात यह है कि उसकी ब्रांडिंग बहुत मजबूत है. यह दुनिया की टॉप 10 कंपनीज में आता है. एलआईसी भारत के हर एक घर में अपनी पैठ बना चुका है. साल 2000 से पहले की यह देश की इकलौती जीवन बीमा कंपनी है. भारत में काफी लोगों ने एलआईसी में निवेश किया है जिसकी वजह से इसे ब्रांडिंग की जरुरत नहीं है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
PM Kisan Samman Nidhi: सरकार ने शुरू की किसानों के लिए यह सुविधा, उठाएं लाभ
- Log in to post comments
LIC IPO: सब्सक्रिप्शन खुलने पर कितना होगा मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने जताई ये संभावना