डीएनए हिंदी: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के IPO के आने का इंतज़ार जल्द ही खत्म हो सकता है. ये देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा.  इस IPO के मार्च के आखिर में आने की उम्मीद है. सरकार इसमें 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 40 से 50 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. सरकार अगले हफ्ते सेबी के पास IPO का प्रस्ताव जमा करने की तैयारी कर रही है.


LIC के IPO का वैल्यूएशन 

LIC का IPO आने से पहले इसकी वैल्यूएशन को लेकर लंदन के ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट में कुछ दिलचस्प जानकारी सामने आई है. इसके मुताबिक LIC ब्रांड देश में सबसे मजबूत है जिसका वैल्यूएशन 64 हज़ार 722 करोड़ रुपए है. ये ग्लोबल लेवल पर तीसरा सबसे मजबूत बीमा ब्रांड है. ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में ये कंपनी मोस्ट वैल्यूएबल ब्रांड के मामले में 32 अंकों की छलांग लगाकर दुनिया में 206 नंबर पर आ गई है. ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल के आखिर तक LIC ब्रांड 43.40 लाख करोड़ रुपए का होगा, जबकि 2027 तक ये बढ़कर 58.9 लाख करोड़ रुपए का हो जाएगा. वैल्यूएशन के आधार पर LIC का मार्केट कैप 2021 में 37 लाख करोड़ रुपए और 2020 में 38.2 लाख करोड़ रुपए था. इस वैल्यूएशन के मुताबिक LIC 2021 में देश का सबसे मजबूत ब्रांड रहा है. 2020 के मुकाबले इस ब्रांड की वैल्यू 6.8 फीसदी बढ़ी है जबकि इस दौरान दुनिया भर के टॉप 100 बीमा कंपनियों की वैल्यू में 6 परसेंट की गिरावट आई है. यह 2021 में 433 अरब डॉलर रह गया जो 2020 में 462 अरब डॉलर था. LIC भारत की अकेली बीमा कंपनी है जो दुनिया भर की टॉप 10 बीमा कंपनियों की लिस्ट में शामिल है. इसके IPO में पॉलिसीधारकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व रहेगा. यानी करीबन 4 से 5 हजार करोड़ रुपए का शेयर इन्हें मिल सकता है.

यह भी पढ़ें:  अब ITR भरना होगा और आसान, सरकार ने किए ये बदलाव

Url Title
LIC IPO: Expected to come by the end of March, policyholders can get better profits
Short Title
LIC IPO : मार्च के अंत तक है आने की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है मुनाफा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LIC
Date updated
Date published
Home Title

LIC IPO : मार्च के अंत तक है आने की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है बेहतर मुनाफा