डीएनए हिंदी: अगर आप सरकारी या असंगठित क्षेत्र में नौकरीपेशा हैं तो आपका EPF अकाउंट जरुर होगा. हर महीने आपकी सैलरी से और कंपनी के मालिक की तरफ से ईपीएफ अकाउंट में योगदान किया जाता है. योगदान किए इस रकम पर हर साल सरकार द्वारा सुनिश्चित किया गया ब्याज भी मिलता है. हालांकि कभी कभी हमें अपने ईपीएफ अकाउंट का ब्यौरा जानना होता है या पैसे निकालने होते हैं तो इसके लिए भारत सरकार की ऑफिशियल उमंग ऐप (UMANG App) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. EPFO की सर्विस आप उमंग ऐप से भी ले सकते हैं. 

कर्मचारियों के लिए सर्विसेज 

दरअसल UMANG App पर कर्मचारियों की सुविधा का खास ध्यान रखा गया है. इस ऐप पर कर्मचारियों के लिए कई सर्विस उपलब्ध कराई गईं है. इस पर आप पासबुक देख सकते हैं. EPF अमाउंट के लिए क्लेम कर सकते हैं. साथ ही किए गए क्लेम को ट्रैक कर सकते हैं. इसके जरिए आप अपना यूएएन (UAN) नंबर एक्टिवेट और अलॉटमेंट जान सकते हैं. कोविड-19 क्लेम कर सकते हैं. फॉर्म 10 C यानी स्कीम सर्टिफिकेट (scheme certificate) ले सकते हैं.

आम जानकारी भी मिलेगी

उमंग ऐप का एक और फायदा है कि इसके जरिए आप अपने नजदीकी ईपीएफओ (EPFO) ऑफिस के बारे में जान सकते हैं. साथ ही आप मिस्ड कॉल और डिटेल एसएमएस के जरिए भी ईपीएफ (EPFO) की जानकारी पा सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो रेमिटेंस की जानकारी और TRRN स्टेटस भी जान सकते हैं. वहीं e-KYC से जुड़ी सर्विस का लाभ उठाकर अपना आधार कार्ड भी लिंक कर सकते हैं.

पेंशनर के लिए भी है सुविधा

अगर आप उमंग ऐप (UMANG App) के जरिए ईपीएफ (epf account) से पेंशन पाते हैं तो आपको ये सुविधाएं मिलेंगी.

  • आप अपना पासबुक डिटेल जान सकते हैं.
  • आप अपना जीवन प्रमाण पत्र भी सबमिट कर सकते हैं.
  • आप चाहें तो पेंशन पेमेंट आर्डर भी जमा कर सकते हैं.
  • ईपीएफ  से संबंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
  • शिकायत पर रिमाइंडर डाल सकते हैं.
  • शिकायत का स्टेटस जान सकते हैं.


गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Gold Price Latest Rate: सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, चेक करें आज क्या है रेट?

Url Title
Learn every information related to EPF using UMANG App, you will get the best services
Short Title
UMANG App का इस्तेमाल कर जानें EPF से जुड़ी हर जानकारी, मिलेंगी बेहतरीन सर्विसेज
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ईपीएफ
Caption

ईपीएफ

Date updated
Date published
Home Title

UMANG App का इस्तेमाल कर जानें EPF से जुड़ी हर जानकारी, मिलेंगी बेहतरीन सर्विसेज