डीएनए हिंदी: भारत में दिवाली महज एक धार्मिक ही नहीं बल्कि 'आर्थिक उत्सव' भी है. पूरे देश में इस त्यौहार के समय जमकर नई खरीद होती है. लोग अपनी बड़ी खरीदारी को दिवाली के सीजन में ही करना पसंद करते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है, लेकिन दुनिया में बन रहे आर्थिक मंदी के हालातों के दौरान दिवाली में बाजार की इस तेजी से देश के आर्थिक हालात का अंदाजा कई उम्मीद जगा रहा है. आइए जानते हैं कि दिवाली के दौरान त्योहारी कारोबारी सीजन कैसा रहा है?

पढ़ें- Google की नहीं थम रही मनमानी, भारत ने फिर लगाया 936 करोड़ रुपये का जुर्माना

इस सीजन का खुदरा कारोबार, 1.5 लाख करोड़ के पार

कनफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के  सेक्रेटरी जनरल प्रवील खंडेलवाल ने बताया कि पहले नवरात्र (26 सितंबर) से धनतेरस तक पूरे देश में 1.25 लाख करोड़ रुपये का खुदरा (Retail) कारोबार हो चुका है. अकेले दिल्ली में 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार हुआ है. इस बार अभी भी त्याौहारी सीजन के 10 दिन बाकी हैं. ऐसे में खुदरा कारोबार 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है.  

CAIT के अनुसार, 2021 में इसी त्यौहारी सीजन के दौरान 1.25 लाख करोड़ का खुदरा कारोबार हुआ था. पिछले साल का व्यापार 10 साल में सबसे ज्यादा था. ऐसे में इस बार भी रिकॉर्ड सेल दर्ज होने की उम्मीद है.

पढ़ें- जानिए कितने अमीर हैं यूके के नए पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी?

पर्सनल व्हीकल सेगमेंट में दशक की रिकॉर्ड सेल की उम्मीद

देश की मेन्युफैक्चरिंग GDP का 49% हिस्सा आटोमोबाइल सेगमेंट से आता है. ऐसे में ऑटो सेल्स इकोनामी का एक बेहद मजबूत आधार है. पेट्रोल-डीजल की रिकार्ड कीमत भी ऑटो सेल को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई हैं. इस साल देश की बड़ी कंपनियों ने कई नए मॉडल भी लांच किए. इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की सेल भी बढ़ती जा रही है.   

ऑटोमोबाइल डीलर एसोशिएसन ऑफ इंडिया (FADA) के प्रेसीडेंट मनीष राज सिंघानिया ने बताया, इस साल नवरात्रि, धनतेरस और दिवाली सबसे बेहतरीन कारोबारी समय रहा है. इस साल के अभी तक फेस्टिव सीजन में बेहतरीन सेल और मजबूत बुकिंग दर्ज हुई है. इस कारण ये उम्मीद है कि पर्सनल व्हीकल सेगमेंट में मौजूदा साल पिछले एक दशक का सबसे बेहतरीन कारोबारी साल होगा. वहीं दोपहिया वाहनों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हालांकि अगले 2-3 महीने बताएगें कि हम मुश्किल हालातों से पूरी तरह उबर पाए है या नहीं.

पढ़ें- Changes in SBI Account: बचत, चालू और वेतन खातों में होंगे बदलाव, यहां जानें

सोने के बाजार में चमक लौटी, धंधा 2019 से भी बेहतर

चैम्बर ऑफ ट्रेड व इंडस्ट्री (CTI) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि दो साल बाद बाजारों में रौनक बढ़ी है. सिल्वर कॉइन और गोल्ड कॉइन के सिक्कों के साथ-साथ ज्वैलरी सेगमेंट में भी अच्छा खासी खरीद हुई है. अगर व्यापार की बात करें तो इस बार पिछले साल के मुकाबले 15 से 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस बार धंधा 2019, 2020 और 2021 से ज्यादा है, लेकिन अभी भी साल 2018 वाले बंपर बिजनेस से कम है.

आभूषणों की सेल में लोगों की खरीद क्षमता बेहतर होने के साथ-साथ कई और फैक्टर भी हैं. महासचिव गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि इस बार की सेल अक्षय तृतीया से भी बेहतर रही. दो साल बाद ये पहला शादी का सीजन होगा, जिसमें कोई पाबंदी नहीं है. इस कारण शादियों में पुरानी रौनक देखी जाएगी. शादियों के लिए सोने की खरीददारी भी इसी सीजन में होती है. इसका भी ज्वैलरी सेल पर फर्क पड़ा है. इसके अलावा मास्क की पाबंदी से मुक्ति के कारण लोगों की व्यक्तिगत खरीद में भी इजाफा हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Latest News Diwali updates retail sale cross over Rs 1.5 lakh cr Gold broke 3 years record
Short Title
त्यौहारी सीजन में 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा रिटेल बिक्री, सोना 3 साल के टॉप पर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Diwali Business
Date updated
Date published
Home Title

त्यौहारी सीजन में 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा रिटेल बिक्री, सोना 3 साल के टॉप पर