डीएनए हिंदी: आज के समय में सारा काम डिजिटल मीडियम से होता है. ऐसे में एक अच्छे स्मार्टफोन के बाद सबसे ज्यादा जरूरत होती है एक अच्छी क्वालिटी के लैपटॉप की. वर्क फ्रॉम होम से लेकर ऑनलाइन क्लासेज तक आज के समय का सारा काम लैपटॉप से होता है. अब अगर आप भी अपने लिए या बच्चों के लिए लैपटॉप लेने की योजना बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इसमें सबसे ज्यादा अहम है सही समय.
ध्यान में रखें बजट
लैपटॉप खरीदते समय सबसे अधिक गौर इस बात पर करना चाहिए कि आखिर आपको किस काम के लिए लैपटॉप (Budget Laptop) खरीदना है. यदि आप केवल पढ़ाई या साधारण कामों के लिए एक लैपटॉप चाहते हैं तो आप 20 से 30 हजार की रेंज में अच्छे लैपटॉप ले सकते हैं. वहीं हाई प्रोफाइल काम के लिए लैपटॉप खरीदना हो तो आपका न्यूनतम बजट 50-60 हजार के करीब का होना ही चाहिए.
साइज, स्क्रीन और प्रोसेसर पर फोकस
आपको यदि कॉम्पैक्ट लैपटॉप लेना है तो आपको साइज का विशेष ध्यान रखना होगा कभी-भी कॉम्पैक्ट लैपटॉप के लिए लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. वहीं लैपटॉप की स्क्रीन का रेजोल्यूशन फुल एचडी स्तर का होना ही चाहिए. इसके अलावा लैपटॉप के प्रोसेसर का जेनरेशन लेटेस्ट होना ही बेहतर है. हाल की बात करें तो मार्केट में सबसे लेटेस्ट इंटेल के 11 जेन (Intel 11 Gen) के प्रोसेसर मिल रहे है.
सबसे सस्ती कीमत में मिल रहा है iPhone 12, आप भी उठाएं इस धमाकेदार डील का फायदा
इसी तरह एएमडी राइजन के भी लेटेस्ट प्रोसेसर पर आपका ध्यान होना चाहिए. वहीं ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट होना भी अनिवार्य है. उदाहरण के लिए यदि आप कोई विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वाला लैपटॉप खरीद रहे हैं तो वो लेटेस्ट विंडोज इलेवन प्लेटफॉर्म पर रन करना चाहिए. यदि वो विंडोज 10 पर हैं तो यह जरूर पता करें कि लैपटॉप विंडोज-11 या अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट होगा या नहीं.
Amazon से अपग्रेड करें अपना पुराना स्मार्टफोन, धमाकेदार ऑफर्स के चलते होगा बड़ा फायदा
एसएसडी, रैम और ग्राफिक कार्ड भी है अहम
हार्ड डिस्क पर चलने वाले पुराने लैपटॉप चलाने वाले अक्सर इस बात से परेशान रहते हैं कि उनका लैपटॉप स्लो है. इसके चलते अब लोगों को एसएसडी वाले लैपटॉप ही लेने चाहिए. वहीं इसमें कम से कम 4 जीबी की रैम और 2 जीबी का ग्राफिक कार्ड भी होना चाहिए. वहीं लैपटॉप ऐसे लेने चाहिए जिनकी बैटरी कम से कम 6-7 घंटे का बैकअप दे सके.
Realme के इस स्मार्टफोन ने पहली ही सेल में किया धमाका! 1 घंटे में बिक गए 10 करोड़ के फोन
ऑफर्स और सेल्स का ध्यान
इन स्पेशिफिकेशंस के अलावा महत्वपूर्ण यह है कि आप किस समय लैपटॉप खरीद रहे हैं. इसके चलते आपको ऑफर्स और सेल पर विशेष निगाह रखनी चाहिए. खास बात यह है कि अमेजन और फ्लिपकार्ट पर साल में दो-तीन बार बड़ी सेल आती है जो कि होली दिवाली जैसे त्योहारों पर होती है इसलिए आप इन सेल्स पर निगाह जरूर रखें. जानकारों के अनुसार दिवाली के दौरान लैपटॉप खरीदने के लिए सही समय माना जाता है. इस दौरान कंपनियां कई तरह के ऑफर देती हैं.
Maruti Suzuki ने बढ़ाए कारों के दाम, जनवरी से अब तक 10 फीसदी महंगी हुईं गाड़ियां
जुलाई से नवंबर हैं अहम
जुलाई से लेकर नवंबर तक लगभग दुनिया की सभी दिग्गज टेक कंपनियां अपने डिवाइसेज लॉन्च करती हैं. इसके चलते यदि आप नया और लेटेस्ट लैपटॉप लेना चाहते हैं तो इन लॉन्चिंग पर अपनी निगाह अवश्य रखें. वहीं यदि आप कोई एक जेनरेशन पुराना लैपटॉप ले रहे हैं तो नए लैपटॉप की लॉन्चिंग के बाद पुराने लैपटॉप के दामों में भारी गिरावट आ जाती है तो आप ऐसे में एक बेस्ट डील पा सकते हैं.
Jahangirpuri Violence: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जहांगीरपुरी में बुलडोजर के एक्शन पर लगाई रोक
क्या है सही समय
खास बात यह है कि अगस्त से लेकर अक्टूबर-नवंबर तक भारत में त्योहारों का दौर होता है. ऐसे में कंपनियां नए प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डील्स लेकर आती हैं. इसके अलावा आपको ई-कॉमर्स वेबसाईट्स की सेल्स ऑफर्स में दोगुना तड़का लगा देती है. ऐसे में आपको 20-30 फीसदी तक का डिस्काउंट भी मिल जाता है इसलिए आवश्यक है कि आप अगस्त के बाद नवंबर पर अलग अलग ऑफर्स और लॉन्चिंग्स पर अपनी निगाहें रखे और अपने बजट के अनुसार बेस्ट डील हासिल कर लें.
Google Pixel Smartwatch में हैं ये गज़ब के फीचर्स, हुआ खुलासा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
काम की बात: यह है Laptop खरीदने का सही समय, इन बातों का रखें खास ख्याल