डीएनए हिंदी: सरकार हर साल हर महीने जनता की हित को ध्यान में रखकर कुछ ना कुछ नई योजनाएं बनाती रहती है. एक ऐसी ही सरकारी योजना है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra). यह पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम है जो स्मॉल सेविंग को बढ़ावा देता है. यह योजना खास उन लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है जो जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. यहां हम जानेंगे कि किसान विकास पत्र योजना क्या है? और यह कैसे काम करता है?

किसान विकास योजना क्या है?

यह एक तरह से बचत योजना है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप किसी भी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का कोई भी भारतीय नागरिक लाभ उठा सकता है. हालांकि, इसका लाभ उठाने के लिए आपको 10 साल और 4 महीने के लिए लगातार निवेश करना पड़ता है जिसके बाद आपको निवेश किए गए रुपयों पर डबल रुपया मिलता है. निवेशक अगर प्रमाण पत्र खरीदने के एक साल के अंदर ही निवेश किया हुआ रुपया वापस ले लेता है तो इस पर किसी भी तरह का ब्याज नहीं दिया जाएगा साथ ही जुर्माना भी देना होगा. इस निवेश को आप 1000 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं और अगर निवेश के ढाई साल बाद निकासी करते हैं तो इस पर आपको 6.9 ब्याज दर मिलेगा और किसी भी तरह का कोई जुर्माना नहीं भरना होगा.

नाबालिग भी खोल सकते हैं अकाउंट 

किसान विकास पत्र में 10 साल से ज्यादा उम्र का बच्चा भी अपना अकाउंट खोल सकता है और निवेश कर सकता है. आप चाहे तो व्यक्तिगत तौर पर भी खुद का अकाउंट खोल सकते हैं साथ ही दो लोग भी साथ में मिलकर अपना अकाउंट खोल सकते हैं.

टैक्स में छूट 

किसान विकास पत्र में निवेश करने पर टैक्स में भी छूट का लाभ मिलता है. बता दें कि इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत इनकम टैक्स में इनकम टैक्स बेनिफिट मिलता है.

Url Title
KVP: This post office scheme is very beneficial, did you invest?
Short Title
KVP: पोस्ट ऑफिस का यह स्कीम है बेहद फायदेमंद, आपने निवेश किया क्या?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kisan vikas patra
Date updated
Date published