डीएनए हिंदी: क्रिप्टो पर आए दिन कोई न कोई ऐसा वाक़या सुनने को मिल ही जाता है, जिससे इसके निवेशकों के बीच तनाव का माहौल बन जाता है. तीन साल पहले RBI ने बैंकों पर क्रिप्टोकरेन्सीज़ से जुड़ी पेमेंट्स की सहूलियत पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने इस निर्देश को खारिज कर दिया था.

वहीं अब सुनने में आ रहा है कि Kotak Mahindra Bank क्रिप्टो बिज़नेस के साथ जुड़ने जा रहा है. जिसके बाद ऐसा करने वाला यह पहला बड़ा बैंक बन जाएगा. प्रमुख बैंकों की तरफ़ से क्रिप्टो इन्वेस्टर्स और एक्सचेंजों के साथ ट्रांजैक्शंस पर रोक लगाने के बाद Kotak Bank में क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल WazirX ने अपना खाता खोला है.

रक़म प्राप्त करने और भुगतान के लिए Kotak Bank का होगा इस्तेमाल
इस अकाउंट का इस्तेमाल ख़ासकर क्रिप्टो ख़रीदने और बेचने के बाद होने वाले भुगतान और लाभ के तौर पर कमाए गए रुपयों को प्राप्त करने के लिए होगा. बता दें RBI की सलाह के बाद एक साल पहले WazirX ने ICICI Bank के साथ अपना खाता बंद किया था. हालांकी Kotak Mahindra Bank में अभी भी WazirX का खाता शुरू नही हुआ है. जिसके लिए KYC की प्रक्रिया अभी चल रही है. अभी तक WazirX के बिजनेस का बड़ा हिस्सा निवेश करने और लाभ पाने के लिए MobiKwik के पास है.

बाज़ार में कितने Crypto Investors हैं?
अगर फाइनेंशियल ऐसेट्स की तुलना में देखा जाए तो Crypto में Invest करने वाले इन्वेस्टर्स अभी भी काफी कम हैं. लेकिन अगर केंद्र सरकार चुनिंदा Crypto Currencies की trading करने की अनुमति दे देती है तो इन्वेस्टर्स तेज़ी से इस तरफ़ रुख़ कर सकते हैं. इन सबके बीच अच्छी बात यह है कि सरकार इस पर नया क़ानून बनाने की तैयारी कर रही है और जल्द ही इसे रेगुलेट कर सकती है.

Url Title
Kotak Bank: Is this bank merging with cryptocurrency?
Short Title
क्या Crypto बिजनेस के साथ जुड़ने जा रहा यह बैंक?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kotak Bank
Date updated
Date published