डीएनए हिंदी: आमतौर पर लोग सोने (Gold) में निवेश करते हैं क्योंकि इसमें अच्छा-खासा प्रॉफिट होता है. हालांकि अब लोगों का रुझान चांदी की तरफ भी बढ़ता हुआ देखा जा सकता है. अगर आप भी चांदी में निवेश करने के इच्छुक हैं तो हम आपको बता दें कि देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूच्युअल फंड (Mutual fund) कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ( ICICI prudential) ने हाल ही में सिल्वर का ईटीएफ (ETF) फंड ऑफ फंड, नया फंड ऑफर लॉन्च किया है. इसके लिए सब्सक्रिप्शन 13 जनवरी से शुरू हो गया है और 27 जनवरी को बंद हो जाएगा. इसमें मात्र 100 रुपए से निवेश किया जा सकता है.
निवेश करने का तरीका
आईसीआईसीआई (ICICI) ने देश का पहला सिल्वर ईटीएफ (ETF) फंड लॉन्च किया है. हालांकि इसके बाद कई और कंपनियों ने भी सिल्वर ईटीएफ (silver ETF) की शुरुआत कर दी है. यह एक तरह का ओपन फंडेड FOF स्कीम है. इस योजना का लाभ लेने के लिए निवेशक बिना डीमैट अकाउंट के भी निवेश कर सकता है. इसमें आप मात्र 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Share Market: बाजार की चाल पड़ी धीमी, Nifty 110.90 अंक टूटा
सिल्वर के सभी एसेट क्लास में निवेश
यह एक तरह से सिल्वर के सभी असेट क्लास का मिला-जुला प्रोडक्ट है. चांदी में निवेश महंगाई और संकट के समय काफी फायदेमंद हो सकता है. चांदी एक जरूरी कमोडिटी है. यह भौतिक चांदी की कीमतों को ट्रैक करता है. यह NFO फिजिकल चांदी और एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव सिल्वर में भी निवेश करेगा. इस NFO में SIP के जरिए भी निवेश किया जा सकता है.
चांदी के डिमांड में हो सकती है वृद्धि
पिछले पांच सालों के आंकड़ों पर नजर डाला जाए तो चांदी की वैश्विक मांग में लगातार वृद्धि हो रही है. हालांकि 2017 से चांदी के खनन में गिरावट दर्ज किया जा सकता है वहीं महामारी की वजह से साल 2020 में मांग नहीं रही. आंकड़ों की मानें तो 2021 से चांदी की मांग में वृद्धि देखने को मिली है और 2022-24 के दौरान यह मांग 25-35% तक बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें:
वित्त मंत्रालय ने शुरू की E-advance rulings Scheme, अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुने जाएंगे टैक्स के मामले
- Log in to post comments
Silver ETF फंड ऑफ फंड के NFO में करें निवेश, कुछ ही महीनों में पैसे हो जाएंगे डबल