डीएनए हिंदी: पेट्रोल और डीजल के दाम में 137 दिन के बाद बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार के इसके दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई. वहीं आज फिर इसके दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली. यानी सिर्फ दो दिन के अंदर ही इसके भाव में 1.60 रुपये की वृद्धि देखने को मिली.
क्रूड ऑयल की कीमत
मौजूदा समय में क्रूड ऑयल 118 डॉलर प्रति बैरल के पार हो चुका है. वहीं 4 नवंबर को यह 81.6 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था. एक अनुमान के मुताबिक तेल कंपनियां पेट्रोल डीजल के दाम 17 रुपये तक बढ़ा सकती हैं.
कैसे क्रूड ऑयल का असर पेट्रोल डीजल के दाम पर पड़ता है?
क्रूड ऑयल की कीमत में बढ़ोतरी या गिरावट आने से एलपीजी गैस, पेट्रोल, डीजल, सीएनजी आदि रसायनों के दाम में परिवर्तन आता है.
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर क्रूड 1 डॉलर महंगा होता है तो पेट्रोल डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होती है.
बता दें कि पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी अभी भी प्री-कोविड से 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये से ज्यादा है.
साल 2021 में पेट्रोल डीजल के दाम
मार्च 2021 की अगर बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 91 रुपये और डीजल 81 रुपये था जो एक साल में 6 से 7 रुपये महंगा हुआ है.
कीमत बढ़ने पर विपक्ष ने साधा निशाना
पेट्रोल, डीजल और घरेलू एलपीजी गैस (LPG) की कीमतों में वृद्धि को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा "गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों पर लगा 'लॉकडाउन' हट गया है. अब सरकार लगातार कीमतों का 'विकास' करेगी. महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए तो वह कहेंगे कि थाली बजाओ."
पेट्रोल डीजल के ताजा दाम
आज 80 पैसे की बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये और डीजल की कीमत 88.27 रुपये हो गई. चेन्नई 75 पैसे की बढ़त के बाद पेट्रोल की कीमत 102.91 रुपये और डीजल में 76 पैसे की बढ़त के बाद यह 92.95 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 83 पैसे की बढ़त के बाद यह 106.34 रुपये और डीजल में 80 पैसे की बढ़त के बाद यह 91.42 रुपये पर पहुंच गया है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
सोने और चांदी की कीमत में आई गिरावट, चांदी 771 रुपये हुई सस्ती, जानिए लेटेस्ट रेट
- Log in to post comments
महंगाई की मार: Petrol-Diesel के दाम में होगी 17 रुपये की बढ़ोतरी!