डीएनए हिंदी: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) का आईपीओ (IPO) 21,257 करोड़ रुपये का आ रहा है. यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (LIC IPO) होगा. LIC आईपीओ के सब्सक्रिप्शन की तारीख तय हो गई है. निवेशकों के लिए इसका सब्सक्रिप्शन 4 मई को ओपन हो रहा है. इसमें 9 मई तक पैसा लगाने का मौका मिलेगा. साथ ही इसका प्राइस बैंड भी निर्धारित हो गया है. LIC के IPO का प्राइस बैंड 902 रुपये से लेकर 949 रुपये के बीच रखा गया है. आइए जानते हैं किसे कितना डिस्काउंट मिलेगा.
सरकार अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी
फरवरी में LIC ने सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट जमा किया था. पहले सरकार इसमें 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने वाली थी जिसे घटकर अब 3.5 प्रतिशत कर दिया गया है. सरकार अपनी हिस्सेदारी 21 हजार करोड़ रुपये में बेचने वाली है. इस लिहाज से कंपनी की वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी.
क्या रिटेल इन्वेस्टर्स को डिस्काउंट मिलेगा?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक LIC IPO का सब्सक्रिप्शन 4 मई से लेकर 9 मई तक खुला रहेगा. इसमें रिटेल इन्वेस्टर्स को IPO में 45 रुपये की डिस्काउंट दी जाएगी.
पॉलिसहोल्डर्स के लिए डिस्काउंट
पॉलिसहोल्डर्स को LIC के IPO में 60 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. मौजूदा समय में LIC में लगभग 28.9 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स हैं. बाजार नियामक के मुताबिक कंपनी फ्लोर प्राइस का मैक्सिमम 10 प्रतिशत डिस्काउंट देकर कर्मचारियों के लिए शेयर जारी कर सकती है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
- Log in to post comments

एलआईसी आईपीओ
India's Biggest IPO: LIC का 902-949 रुपये किया गया तय, कंपनी लाएगी 21,257 करोड़ का IPO