डीएनए हिंदी: क्या आप आज ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं? अगर हां तो आपके लिए एक ताजा अपडेट है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने आज यानी 6 जुलाई 2022 को देश भर में रवाना होने वाली 145 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इन रद्द ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. ऐसे में समझदारी है कि स्टेशन जाने के लिए तैयार होने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें. अगर आपने आईआरसीटीसी (IRCTC) साइट या रेलवे काउंटर से टिकट खरीदा था, तो भारतीय रेलवे आपको किराया वापस कर देगा.

भारतीय रेलवे ने रद्द की गई ट्रेनों की सूची 6 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली (National Train Inquiry) की वेबसाइट पर जारी कर दी है. खबरों के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने देश भर में रेलवे के अलग-अलग जोन में चल रही मरम्मत और अन्य कारणों से इतनी ट्रेनें नहीं चलाने का फैसला किया है. इतनी सारी ट्रेनें रद्द होने से देशभर में बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

आज 145 ट्रेनें रद्द हुई हैं, जिनमें से यहां हम कुछ के नाम दे रहे हैं.
 

- 01535  PUNE-PLLD DMU SPL
 पुणे जंक्शन (पुणे) - फल्टन (PLLD)

- 01536  PLLD-PUNE SPECIAL
 फलटन (PLLD) - पुणे जं (पुणे)

- 01537  LNN-PLLD SPECIAL
 लोनंद (LNN) - फल्टन (PLLD)

- 01538  PLLD-LNN SPECIAL
 फल्टन (PLLD) - लोनंद (LNN)

- 01539  PUNE STR DMU
 पुणे जंक्शन (पुणे) - सतारा (STR)

- 01540  STR-PUNE DMU
 सतारा (STR) - पुणे जंक्शन (PUNE)

- 01605  PTK-JMKR EXP SPL
पठानकोट (PTK) - ज्वालामुखी रोड (JMKR)

- 01606  PTK-JMKR EXP SPL
 जलमुखी रोड (JMKR) - पठानकोट (PTK)

- 01607  PTK-BJPL SPL
 पठानकोट (PTK) - बैजनाथपाप्रोला (BJPL)

- 01608  BJPL-PTK EXP SPL
 बैजनाथपप्रोला (BJPL) - पठानकोट (PTK)

01609  PTK-BJPL XPRES SPL
 पठानकोट (PTK) - बैजनाथपाप्रोला (BJPL)

- 01610  BJPL-PTK SPL
बैजनाथपप्रोला (BJPL) - पठानकोट (PTK)

- 03085  NHT-AZ MEMU PGR SPL
 अजीमगंज जं (AZ) - नलहाटी जं (NHT)

- 03086  AZ-NHT MEMU PGR SPL
 नलहाटी जं (NHT) - अजीमगंज जं (AZ)

- 03087  AZ RPH MEMU PGR SPL
 अजीमगंज जं (AZ) - रामपुर हाट (RPH)

- 03094  RPH – AZ MEMU PGR SPL
 रामपुर हाट (RPH) – अजीमगंज जं (AZ)

यह भी पढ़ें:  Dhirubhai Ambani Death Anniversary: आखिर क्यों धीरुभाई अंबानी बदलते रहते थे अपनी ही कंपनी का नाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Indian Railways cancelled 145 train know here all list
Short Title
Indian Railways: रेलवे ने रद्द की 145 ट्रेनें, यहां जानें अपने ट्रेन का स्टेटस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारतीय रेलवे
Caption

भारतीय रेलवे

Date updated
Date published
Home Title

Indian Railways: रेलवे ने रद्द की 145 ट्रेनें, स्टेशन जाने से पहले यहां जानें अपनी ट्रेन का स्टेटस