डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे के जरिए करोड़ों लोग प्रतिदिन यात्रा करते है लेकिन लोगों के मन में यह शंका रहती है कि वो बिना टिकट यात्रा ही नहीं कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं रेलवे ने अपने नियमों बड़ा बदलाव किया है जिसके तहत आप बिना टिकट भी जल्दबाजी में चढ़कर यात्रा कर सकते हैं. आपको रेलवे के इन नियमों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए. इससेे आप किसी आपातकालीन स्थिति में बिना टिकट भी यात्रा कर सकते हैं.
कैसे करें बिना टिकट यात्रा
Indian Railways में बिना टिकट यात्रा करने के भी विशेष नियम हैं. इसके चलते आप कभी भी बिना टिकट आनन-फानन की स्थिति में यात्रा कर सकते हैं. अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आप सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं.
और पढ़ें- SBI Alert: कल बंद रहेंगी इस बैंक की ऑनलाइन सुविधाएं, जानने के लिए यहां क्लिक करें
प्लेटफॉर्म टिकट यात्री को ट्रेन में चढ़ने का पात्र बनाता है. इसके साथ यात्री को उसी स्टेशन से किराया चुकाना होगा, जहां से उसने प्लेटफॉर्म टिकट लिया है. किराया वसूलते वक्त डिपार्चर स्टेशन भी उसी स्टेशन को माना जाएगा.और सबसे बड़ी बात कि आपको किराया भी उसी श्रेणी का देना होगा जिसमें आप सफर कर रहे होंगे.
प्लेटफॉर्म टिकट से बनेगा टिकट
प्लेटफॉर्म टिकट लेने से आपकी यात्रा का प्रारंभ पता चल जाता है. ऐसे में आप बहुत ही आसानी से टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवा सकते हैं. यह नियम Indian Railways ने ही बनाया है. इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत TTE से संपर्क करना होगा. फिर TTE आपके गन्तव्य स्थल तक की टिकट बनाएगा और आप बिना किसी परेशानी यात्रा कर सकेंगे.
और पढ़ें- Post Office ने किया नियमों में बड़ा बदलाव, अब Passbook के बिना नहीं होंगे कई बड़े काम
यात्रा में नहीं आएगी बाधा
एक खास बात यह भी है कि ट्रेन में सीट खाली नहीं होने पर TTE आपको रिजर्व सीट देने से मना कर सकता है लेकिन यात्रा करने से नहीं रोक सकता. अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है तो ऐसी स्थिति में यात्री से 250 रुपए पेनाल्टी चार्ज के साथ आप यात्रा का कुल किराया देकर टिकट बनवा लें और बिना किसी फिक्र ट्रेन में यात्रा करें आपको ट्रेन में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी.
- Log in to post comments